ETV Bharat / state

रांची: HEC प्रबंधन ने 27 गुणा बढ़ाया दुकान का किराया, तुगलकी फरमान के बाद दुकानदारों में आक्रोश

रांची के धूर्वा स्थित एचईसी के दुकानदार इन दिनों लाचार महसूस कर रहे हैं. एचईसी ने दुकानदारों के लिए तुगलकी फरमान जारी करते हुए यह आदेश दिया है कि सभी दुकानों के किराए में 27 गुना बढ़ोतरी की जाएगी. एचईसी के इस फरमान के बाद सभी दुकानदारों की नींद उड़ गई है.

Shopkeepers protest against increased rent from HEC management in ranchi
एचईसी
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:59 AM IST

रांची: एचईसी में बने हजारों दुकान के दुकानदार इन दिनों खुद को बेबस और लाचार महसूस कर रहे हैं. एचईसी ने दुकानदारों के लिए तुगलकी फरमान जारी करते हुए यह आदेश दिया है कि सभी दुकानों के किराये में 27 गुना बढ़ोतरी की जाएगी. एचईसी के इस फरमान के बाद सभी दुकानदारों की नींद उड़ गई है.

देखें पूरी खबर
एचईसी के तुगलकी फरमान के बाद भाड़े पर दुकान लगाए सभी दुकानदारों की नींद उड़ गई है, क्योंकि लॉकडाउन में सभी का व्यवसाय चौपट हो गया है. इसके बावजूद एसईसी प्रबंधन दुकान का किराया बढ़ाने की घोषणा की है. इन दिनों दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर एचईसी प्रबंधन 27 गुना ज्यादा भाड़ा का डिमांड करता है तो यह निश्चित रूप से दुकानदारों के लिए बड़ी परेशानी की बात है. एचईसी के इस फरमान पर जगन्नाथपुर व्यवसायिक महासंघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बताते हैं कि वर्ष 2006 में ही एचईसी और दुकानदारों के बीच यह सहमति बन चुकी है कि बिना दुकानदारों और व्यवसायिक संघ के साथ वार्ता किए भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, लेकिन एचईसी प्रबंधन ने अचानक से साल 2019 में सभी दुकानदारों को पत्र के माध्यम से यह सूचित किया कि अब सभी दुकानदार तय किए गए किराये से लगभग 30 गुना ज्यादा किराया का भुगतान करेंगे.

1962 में 20 पैसा प्रति वर्ग फीट था किराया
वहीं, एचईसी प्रबंधन की ओर से यह हिदायत भी दी गई कि अगर कोई भी व्यवसाई दुकान का भाड़ा देने में आनाकानी करता है तो उसके दुकान का लाइसेंस और आवंटन कैंसिल कर दिया जाएगा. दुकान से उसकी स्वामित्व को खत्म कर दिया जाएगा. एचईसी के इस फरमान के बाद सभी दुकानदार सकते में आ गए हैं. उन्होंने एचईसी के इस निर्णय का विरोध करना शुरू कर दिया है. दरअसल, एचईसी इलाके में 1100 दुकान लीगल रूप से चल रहे हैं. जिसका किराया एचईसी प्रबंधन की ओर से वर्ष 1962 से वसूला जा रहा है. जिसका भाड़ा वर्ष 1962 में 20 पैसा प्रति वर्ग फीट था. जो धीरे-धीरे बढ़कर 1.40 रुपया प्रति वर्ग फीट तक पहुंच गया है, लेकिन अब अचानक से एचईसी प्रबंधन 15 रुपए से 20 रुपये प्रत्येक वर्ग फीट की मांग कर रहा है.

दुकानदारों ने रखी शर्त
हजार स्क्वॉयर फीट में बने दुकान का किराया पहले 1300 रुपए था तो अब उसी दुकान की किराया 15 हजार से 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है. इसी को लेकर एचईसी में दुकान कर रहे दुकानदारों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं जगन्नाथपुर व्यवसायिक महासंघ और दुकानदार संघों ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि अगर एचईसी प्रबंधन दुकान के भाड़े में बढ़ोतरी करना चाहता है तो इसके लिए उन्हें हम लोगों की कुछ मांगों को मानना होगा. दुकानदार संघ के सदस्य सतपाल गुप्ता ने कहा कि एचईसी में फिलहाल बीस हजार से ज्यादा अनऑथराइज्ड दुकानें चल रही हैं. जहां पर लोगों को कमतर क्वॉलिटी का सामान सस्ते में उपलब्ध करा दिया जाता है, जिससे ग्राहक ज्यादा वैसे दुकानों की ओर जाते हैं और हमारे दुकानों पर कम आते हैं. इसीलिए हम दुकानदार संघ के लोग एचईसी से यह मांग करते हैं कि एचईसी परिसर में चल रहे 25 हजार से ज्यादा अनऑथराइज्ड दुकानों को बंद कराए उसके बाद ऑथराइज दुकानों के भाड़े में बढ़ोतरी करने की बात की करें.

इसे भी पढ़ेंं- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

एसईसी आर्थिक तंगी से जूझ रहा
एचईसी लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वह अपने कर्मचारी और अधिकारियों के जरूरत की मांग को भी पूरा करने में असमर्थ है. शायद इसलिए भी एचईसी दुकानदारों से अत्यधिक भाड़ा के रूप में पैसे वसूलना चाहता है, लेकिन एचईसी के इस मोनोपॉली की कीमत एचईसी में दुकान कर रहे दुकानदारों को अपने नुकसान से चुकानी पड़ सकती है. ईटीवी भारत की टीम ने पूरे मामले पर एचईसी प्रबंधन से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन एचईसी प्रबंधन इस मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

रांची: एचईसी में बने हजारों दुकान के दुकानदार इन दिनों खुद को बेबस और लाचार महसूस कर रहे हैं. एचईसी ने दुकानदारों के लिए तुगलकी फरमान जारी करते हुए यह आदेश दिया है कि सभी दुकानों के किराये में 27 गुना बढ़ोतरी की जाएगी. एचईसी के इस फरमान के बाद सभी दुकानदारों की नींद उड़ गई है.

देखें पूरी खबर
एचईसी के तुगलकी फरमान के बाद भाड़े पर दुकान लगाए सभी दुकानदारों की नींद उड़ गई है, क्योंकि लॉकडाउन में सभी का व्यवसाय चौपट हो गया है. इसके बावजूद एसईसी प्रबंधन दुकान का किराया बढ़ाने की घोषणा की है. इन दिनों दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर एचईसी प्रबंधन 27 गुना ज्यादा भाड़ा का डिमांड करता है तो यह निश्चित रूप से दुकानदारों के लिए बड़ी परेशानी की बात है. एचईसी के इस फरमान पर जगन्नाथपुर व्यवसायिक महासंघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बताते हैं कि वर्ष 2006 में ही एचईसी और दुकानदारों के बीच यह सहमति बन चुकी है कि बिना दुकानदारों और व्यवसायिक संघ के साथ वार्ता किए भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, लेकिन एचईसी प्रबंधन ने अचानक से साल 2019 में सभी दुकानदारों को पत्र के माध्यम से यह सूचित किया कि अब सभी दुकानदार तय किए गए किराये से लगभग 30 गुना ज्यादा किराया का भुगतान करेंगे.

1962 में 20 पैसा प्रति वर्ग फीट था किराया
वहीं, एचईसी प्रबंधन की ओर से यह हिदायत भी दी गई कि अगर कोई भी व्यवसाई दुकान का भाड़ा देने में आनाकानी करता है तो उसके दुकान का लाइसेंस और आवंटन कैंसिल कर दिया जाएगा. दुकान से उसकी स्वामित्व को खत्म कर दिया जाएगा. एचईसी के इस फरमान के बाद सभी दुकानदार सकते में आ गए हैं. उन्होंने एचईसी के इस निर्णय का विरोध करना शुरू कर दिया है. दरअसल, एचईसी इलाके में 1100 दुकान लीगल रूप से चल रहे हैं. जिसका किराया एचईसी प्रबंधन की ओर से वर्ष 1962 से वसूला जा रहा है. जिसका भाड़ा वर्ष 1962 में 20 पैसा प्रति वर्ग फीट था. जो धीरे-धीरे बढ़कर 1.40 रुपया प्रति वर्ग फीट तक पहुंच गया है, लेकिन अब अचानक से एचईसी प्रबंधन 15 रुपए से 20 रुपये प्रत्येक वर्ग फीट की मांग कर रहा है.

दुकानदारों ने रखी शर्त
हजार स्क्वॉयर फीट में बने दुकान का किराया पहले 1300 रुपए था तो अब उसी दुकान की किराया 15 हजार से 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है. इसी को लेकर एचईसी में दुकान कर रहे दुकानदारों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं जगन्नाथपुर व्यवसायिक महासंघ और दुकानदार संघों ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि अगर एचईसी प्रबंधन दुकान के भाड़े में बढ़ोतरी करना चाहता है तो इसके लिए उन्हें हम लोगों की कुछ मांगों को मानना होगा. दुकानदार संघ के सदस्य सतपाल गुप्ता ने कहा कि एचईसी में फिलहाल बीस हजार से ज्यादा अनऑथराइज्ड दुकानें चल रही हैं. जहां पर लोगों को कमतर क्वॉलिटी का सामान सस्ते में उपलब्ध करा दिया जाता है, जिससे ग्राहक ज्यादा वैसे दुकानों की ओर जाते हैं और हमारे दुकानों पर कम आते हैं. इसीलिए हम दुकानदार संघ के लोग एचईसी से यह मांग करते हैं कि एचईसी परिसर में चल रहे 25 हजार से ज्यादा अनऑथराइज्ड दुकानों को बंद कराए उसके बाद ऑथराइज दुकानों के भाड़े में बढ़ोतरी करने की बात की करें.

इसे भी पढ़ेंं- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

एसईसी आर्थिक तंगी से जूझ रहा
एचईसी लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वह अपने कर्मचारी और अधिकारियों के जरूरत की मांग को भी पूरा करने में असमर्थ है. शायद इसलिए भी एचईसी दुकानदारों से अत्यधिक भाड़ा के रूप में पैसे वसूलना चाहता है, लेकिन एचईसी के इस मोनोपॉली की कीमत एचईसी में दुकान कर रहे दुकानदारों को अपने नुकसान से चुकानी पड़ सकती है. ईटीवी भारत की टीम ने पूरे मामले पर एचईसी प्रबंधन से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन एचईसी प्रबंधन इस मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.