ETV Bharat / state

सबा खान के कातिलाना अंदाज पर उड़े फैंस के होश, शिल्पी के ‘रे पगला’ सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल - ईटीवी भारत न्यूज

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया वीडियो सॉन्ग ‘रे पगला’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. वहीं इस गाने में एक्ट्रेस सबा खान (Bhojpuri Actress Saba Khan) बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आ रहीं हैं. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Shilpi Raj new video song
Shilpi Raj new video song
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:23 PM IST

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस सिंगर शिल्पी राज का एक नया वीडियो सॉन्ग ‘रे पगला’ रिलीज (Bhojpuri Song Re Pagla Released) हुआ है. इस गाने का निर्माण ‘यमला पगला दीवाना’ के गाने ‘पिंटू जिया’ के तर्ज पर किया गया है. शिल्पी राज का ये गाना यूट्यूब पर इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर एक अब तक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गाने में एक्ट्रेस सबा के साथ भोजपुरी के दमदार एक्टर गोल्डी जायसवाल (Bhojpuri Actor Goldie Jaiswal) नजर आ रहे हैं, दोनों इस गाने में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है.

ये भी पढ़ेंः नमृता मल्ला के 'लाल घाघरा' ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन, पवन सिंह का ये गाना 65+Million के पार

गाने में एक्ट्रेस सबा खान ने किया लीड रोल
भोजपुरी गाना 'रे पगला' (Re Pagla) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें एक्ट्रेस सबा खान का लीड रोल है, गाने में वो अ बोल्ड लुक में नजर आई हैं, इस गाने में सबा खान ने बहुत अच्छा काम किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है, सबा ने इस गाने में ने साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन रखी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

‘रे पगला’ का संगीत आर्या शर्मा का हैः बता दें कि सिंगर शिल्पी राज और एमएन सोनू का भोजपुरी लोकगीत 'रे पगला' का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं, इसके लिरिक्स सागर परदेसी ने लिखे हैं. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन और एडिट जीतू ने किया है.

Shilpi Raj new video song
सबा खान और गोल्डी जायसवाल

यूट्यूब पर धमाल मचा रहा सॉन्गः आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर शिल्पी राज अपनी गायिकी से जानी जाती है. अपने करियर में उन्होंने भोजपुरी को कई हिट सॉन्ग दिए है. बता दें कि उनका जब कोई भी गाना आता है तो वो वायरल हो ही जाता है. शिल्पी के गानों को फैंस बहुत पसंद करते है और उनको फैंस का खूब प्यार मिलता है. उनका हर गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता है. अब शिल्पी राज का नया वीडियो सॉन्ग ‘रे पगला’ भी रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

Shilpi Raj new video song
सबा खान और गोल्डी जायसवाल

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस सिंगर शिल्पी राज का एक नया वीडियो सॉन्ग ‘रे पगला’ रिलीज (Bhojpuri Song Re Pagla Released) हुआ है. इस गाने का निर्माण ‘यमला पगला दीवाना’ के गाने ‘पिंटू जिया’ के तर्ज पर किया गया है. शिल्पी राज का ये गाना यूट्यूब पर इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर एक अब तक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गाने में एक्ट्रेस सबा के साथ भोजपुरी के दमदार एक्टर गोल्डी जायसवाल (Bhojpuri Actor Goldie Jaiswal) नजर आ रहे हैं, दोनों इस गाने में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है.

ये भी पढ़ेंः नमृता मल्ला के 'लाल घाघरा' ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन, पवन सिंह का ये गाना 65+Million के पार

गाने में एक्ट्रेस सबा खान ने किया लीड रोल
भोजपुरी गाना 'रे पगला' (Re Pagla) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें एक्ट्रेस सबा खान का लीड रोल है, गाने में वो अ बोल्ड लुक में नजर आई हैं, इस गाने में सबा खान ने बहुत अच्छा काम किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है, सबा ने इस गाने में ने साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन रखी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

‘रे पगला’ का संगीत आर्या शर्मा का हैः बता दें कि सिंगर शिल्पी राज और एमएन सोनू का भोजपुरी लोकगीत 'रे पगला' का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं, इसके लिरिक्स सागर परदेसी ने लिखे हैं. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन और एडिट जीतू ने किया है.

Shilpi Raj new video song
सबा खान और गोल्डी जायसवाल

यूट्यूब पर धमाल मचा रहा सॉन्गः आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर शिल्पी राज अपनी गायिकी से जानी जाती है. अपने करियर में उन्होंने भोजपुरी को कई हिट सॉन्ग दिए है. बता दें कि उनका जब कोई भी गाना आता है तो वो वायरल हो ही जाता है. शिल्पी के गानों को फैंस बहुत पसंद करते है और उनको फैंस का खूब प्यार मिलता है. उनका हर गाना आते ही इंटरनेट पर छा जाता है. अब शिल्पी राज का नया वीडियो सॉन्ग ‘रे पगला’ भी रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

Shilpi Raj new video song
सबा खान और गोल्डी जायसवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.