रांची: झारखंड में दुमका विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपने ही लोगों से घिरते नजर आ रहे हैं. उनके बड़े भाई की पत्नी और जामा से विधायक सीता सोरेन ने एक तरफ जहां संगठन के कुछ लोगों की ओर से जेबी संस्था बनाए जाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ अब उनके बड़े भाई की बेटी ने ट्वीट कर उन्हें और पार्टी के लोगों को भी कटघरे में ला दिया है.
जामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीता सोरेन पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं और शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं. अपने पति की 52वीं जयंती के मौके पर उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को एक पत्र लिखा, जिसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे के ऊपर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सीता सोरेन खुद भी पार्टी की केंद्रीय महासचिव हैं. उनके पत्र लिखने के 18 घंटे के बाद ही उनकी बेटी राजश्री ने भी ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने साफ तौर पर मुख्यमंत्री और जेएमएम के लोगों पर सवाल उठाया है.
दुमका दौरा कर सकते हैं सीएम
इन सभी कड़ियों को जोड़ें तो एक नई राजनीतिक बिसात बिछती नजर आ रही है. इस बीच पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले कुछ दिनों में दुमका दौरे पर जाने वाले हैं. जिस दौरान वह पार्टी से विधानसभा सीट समेत पूरे संथाल परगना का फीडबैक लेंगे. बता दें कि दुमका लोकसभा सीट पर लगातार चुनाव जीतने वाले शिबू सोरेन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुनील सोरेन से हार गए थे.