ETV Bharat / state

रांचीः गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप, SDO ने दिया जांच का आदेश - रांची में गैस की कालाबाजारी

रांची में लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी जोरों पर चल रहा है. कुछ दिन पहले ही मास्क के कालाबाजारी के आरोप में राजधानी के एक मेडिकल स्टोर पर एफआईआर दर्ज हुआ है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. रांची के कडरू स्थित शशि चंद्र गैस एजेंसी पर ग्राहकों ने कालाबाजारी का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी अधिकारियों को मिलने के बाद उन्होंने जांच कराने की बात कही है.

Shashi Chandra Gas Agency of Ranchi accused of black marketing
शशि चंद्र गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:09 PM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने रसोई गैस सर्विस वालों को होम डिलीवरी का आदेश दे रखा है. रांची सहित सूबे में लॉकडाउन है. इस आदेश का कडरू स्थित शशि चंद्र गैस एजेंसी खुला उल्लंघन कर रही है.

Shashi Chandra Gas Agency of Ranchi accused of black marketing
शशि चंद्र गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप

लॉकडाउन के दौरान इनकी होम डिलीवरी सिस्टम पूरी तरह ठप है. एजेंसी के पीछे वाली गली में भीड़ जुटाकर हर दिन गैस का वितरण किया जा रहा है. इस वितरण में फिजिकल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. वितरण में भी ग्राहकों ने धांधली का आरोप लगाया है. ग्राहकों का कहना है कि रविवार को एलपीजी की कीमत 868.50 रुपये थी, लेकिन यहां पर 890 रुपये वसूले जा रहे हैं. इस तरह प्रति सिलिंडर 21.50 रुपये की अधिक वसूली की जा रही है.

ग्रहकों का हंगामा

एजेंसी पर गैस की कालाबाजारी का आरोप लगा एक ग्राहक ने हंगामा भी किया. ग्राहक का कहना था कि होम डिलीवरी के नाम पर सड़क किनारे गैस की बिक्री की जा रही है. मनोज नाम के ग्राहक ने बताया कि उन्हें बिना गैस डिलीवरी के ही डिलीवरी रिपोर्ट मिलती है. इसकी शिकायत करने पर संतोष नाम का कर्मी उनके घर गैस पहुंचाकर मैनेज करने की कोशिश करता है. यह आरोप लगा एजेंसी के कर्मी जावेद से जब मनोज ने बातचीत की तो वह उल्टे दुर्व्यवहार करने लगा. इसपर खूब हंगामा भी हुआ. इससे संबंधित शिकायत ग्राहकों ने सीएम, डीसी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को ट्विट भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- BJP ने प्रदेश में 21095 जरूरतमंदों को परोसा मोदी आहार, 5600 परिवारों के बीच वितरित किया राशन

100 से ज्यादा ग्राहक लौटे खाली हाथ, कर्मी पर बदसलूकी का आरोप

100 से ज्यादा ग्राहकों को एजेंसी से खाली सिलिंडर लेकर लौटना पड़ा. कई ग्राहकों का कहना था कि उनके घरों में गैस चूल्हा नहीं जल रहा है. एक ग्राहक ने सेकेंड सिलिंडर मांगने पर कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया है. गैस लेने पहुंचे उपभोक्ताओं ने कहा है कि गैस मांगने पर वे घर पहुंचाने की बात कहते हैं, लेकिन कभी गैस नहीं मिलता, जरूरी बता गैस मांगने पर बदसलूकी करते हैं.

होम मैकेनिक सर्विस फेल, सड़क पर खतरा मोल बदला वासर

इस गैस एजेंसी की होम मैकेनिक सर्विस भी फेल है. कंपनी को ओर से कार्यालय के डिस्प्ले पर दिया गया नंबर 7781957092 रविवार को पूरे दिन बंद रहा. हिंदपीढ़ी के एक ग्राहक मो. एजाज का गैस लीकेज था. गैस लीकेज से बड़े हादसे की आशंका पर उन्होंने कॉल किया, जब नंबर नहीं लगा, तो सिलिंडर को उसमें लगी किट के साथ लेकर कार्यालाय पहुंच गए. कार्यालय पहुंचने पर उसे दुरुस्त करने वाला न कोई कर्मी मिला, न ही उपकरण रखे थे. इसपर वहां मौजूद जावेद नाम के कर्मी ने सड़क से ही एक तार उठाया और खतरा मोल लेकर सिलिंडर की तार निकाली. उसी तार से वाशर भी खोलकर बदल दिया. इस तार से वासर खोलने के दौरान अगर गैस लिकेज बढ़ता, तो पूरा इलाका आग की चपेट में आ सकता था.

मामले पर रांची एसडीओ लोकेश मिश्र ने करवाई की बात कही है. एसडीओ के अनुसार सभी गैस एजेंसी को होम डिलीवरी का आदेश है. एरिया मैनेजर को स्थल पर भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी. आदेश उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

रांची: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने रसोई गैस सर्विस वालों को होम डिलीवरी का आदेश दे रखा है. रांची सहित सूबे में लॉकडाउन है. इस आदेश का कडरू स्थित शशि चंद्र गैस एजेंसी खुला उल्लंघन कर रही है.

Shashi Chandra Gas Agency of Ranchi accused of black marketing
शशि चंद्र गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप

लॉकडाउन के दौरान इनकी होम डिलीवरी सिस्टम पूरी तरह ठप है. एजेंसी के पीछे वाली गली में भीड़ जुटाकर हर दिन गैस का वितरण किया जा रहा है. इस वितरण में फिजिकल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. वितरण में भी ग्राहकों ने धांधली का आरोप लगाया है. ग्राहकों का कहना है कि रविवार को एलपीजी की कीमत 868.50 रुपये थी, लेकिन यहां पर 890 रुपये वसूले जा रहे हैं. इस तरह प्रति सिलिंडर 21.50 रुपये की अधिक वसूली की जा रही है.

ग्रहकों का हंगामा

एजेंसी पर गैस की कालाबाजारी का आरोप लगा एक ग्राहक ने हंगामा भी किया. ग्राहक का कहना था कि होम डिलीवरी के नाम पर सड़क किनारे गैस की बिक्री की जा रही है. मनोज नाम के ग्राहक ने बताया कि उन्हें बिना गैस डिलीवरी के ही डिलीवरी रिपोर्ट मिलती है. इसकी शिकायत करने पर संतोष नाम का कर्मी उनके घर गैस पहुंचाकर मैनेज करने की कोशिश करता है. यह आरोप लगा एजेंसी के कर्मी जावेद से जब मनोज ने बातचीत की तो वह उल्टे दुर्व्यवहार करने लगा. इसपर खूब हंगामा भी हुआ. इससे संबंधित शिकायत ग्राहकों ने सीएम, डीसी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को ट्विट भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें:- BJP ने प्रदेश में 21095 जरूरतमंदों को परोसा मोदी आहार, 5600 परिवारों के बीच वितरित किया राशन

100 से ज्यादा ग्राहक लौटे खाली हाथ, कर्मी पर बदसलूकी का आरोप

100 से ज्यादा ग्राहकों को एजेंसी से खाली सिलिंडर लेकर लौटना पड़ा. कई ग्राहकों का कहना था कि उनके घरों में गैस चूल्हा नहीं जल रहा है. एक ग्राहक ने सेकेंड सिलिंडर मांगने पर कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया है. गैस लेने पहुंचे उपभोक्ताओं ने कहा है कि गैस मांगने पर वे घर पहुंचाने की बात कहते हैं, लेकिन कभी गैस नहीं मिलता, जरूरी बता गैस मांगने पर बदसलूकी करते हैं.

होम मैकेनिक सर्विस फेल, सड़क पर खतरा मोल बदला वासर

इस गैस एजेंसी की होम मैकेनिक सर्विस भी फेल है. कंपनी को ओर से कार्यालय के डिस्प्ले पर दिया गया नंबर 7781957092 रविवार को पूरे दिन बंद रहा. हिंदपीढ़ी के एक ग्राहक मो. एजाज का गैस लीकेज था. गैस लीकेज से बड़े हादसे की आशंका पर उन्होंने कॉल किया, जब नंबर नहीं लगा, तो सिलिंडर को उसमें लगी किट के साथ लेकर कार्यालाय पहुंच गए. कार्यालय पहुंचने पर उसे दुरुस्त करने वाला न कोई कर्मी मिला, न ही उपकरण रखे थे. इसपर वहां मौजूद जावेद नाम के कर्मी ने सड़क से ही एक तार उठाया और खतरा मोल लेकर सिलिंडर की तार निकाली. उसी तार से वाशर भी खोलकर बदल दिया. इस तार से वासर खोलने के दौरान अगर गैस लिकेज बढ़ता, तो पूरा इलाका आग की चपेट में आ सकता था.

मामले पर रांची एसडीओ लोकेश मिश्र ने करवाई की बात कही है. एसडीओ के अनुसार सभी गैस एजेंसी को होम डिलीवरी का आदेश है. एरिया मैनेजर को स्थल पर भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी. आदेश उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.