रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोर्चा को मजबूत करने में जेवीएम जुट गई है. इसके तहत शनिवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में एक अहम बैठक की गई. जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ. वहीं, होने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा के योगदान पर भी चर्चा की गई.
वहीं, झारखंड विकास मोर्चा चुनाव की तैयारियों में जोरों से लगा है. ऐसे में अल्पसंख्यक मोर्चा को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों के साथ सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बैठक कर, सभी को कई दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव किया गया है. जिनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने नवनियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि लगातार इनके द्वारा पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी इनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा बेहतर काम करेगी.
ये भी पढ़ें- स्वर्णरेखा नदी में मिला महिला का अर्द्धजला शव, जांच में जुटी पुलिस
पार्टी के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा का अहम रोल होगा. इसके तहत अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शरीफ अंसारी को बनाया गया है. संताल परगना से अब्दुल मन्नान अंसारी को प्रभार के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा है कि इनके द्वारा मजबूती से अल्पसंख्यकों की टीम बनाई जाएगी. जो विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम देंगे. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों की अपेक्षा अल्पसंख्यक मोर्चा विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने का प्रयास करेगी.