रांची: सोमवार को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए जागरूकता अभियान चलाया. इसी के तहत जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर भगवान कृष्ण-राधा के स्वरूप ने राजधानी के लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया.
इसी के तहत भगवान कृष्ण और राधा के स्वरूप ने सफाईकर्मियों को मास्क और होम्योपैथी दवा आर्सेनिक 30 एल्बम भी बांटा. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना काल में संयम बरतें. इस अवसर पर भगवान कृष्ण ने राधा को मास्क देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया और लोगों को जन्माष्टमी की पूजा सादगी ढंग से अपने-अपने घरों में करने का संदेश दिया.
गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह
कोविड-19 से पूरा विश्व परेशान है. इस प्रकोप के कारण सभी धार्मिक जगहों पर जाने पर पाबंदी लगाई गई है. लोग घर से ही भगवान की पूजा अर्चना-उपासना कर रहे हैं. इसी को लेकर सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ने जन्माष्टमी पर्व के पूर्व संध्या पर रांची के कलाकारों के साथ भगवान कृष्ण-राधा के स्वरूप के साथ लोगों केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया. इस अवसर पर लोगों को हमेशा भीड़-भाड़ इलाकों में मास्क पहनने, हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें-EXCLUSIVE: मनरेगा में गड़बड़ी पर अनिरुद्ध पांडे नपे, सहराज के मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, कृष्ण के प्रारूप में झारखंड के युवा कलाकर, डांस कोरियोग्राफर राम सिंह, राधा के स्वरूप में युवा कलाकार साक्षी , कलाप्रेमी सुरजीत दास आदि मौजूद रहे.