रांची: सदर थाना पुलिस ने जिस्म फरोशी के धंधे से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने बूटी मोड़ के पास हनुमान नगर स्थित वाटसन अपार्टमेंट में मंगलवार को छापेमारी कर गिरोह के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया. इसमें एक युवती भी शामिल है. गिरोह का सरगना रवि पासवान हजारीबाग का रहने वाला है. वहीं, गिरफ्तार युवती कोलकाता की रहने वाली है.
![Sex racket gang exposed in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4903457_ss.jpg)
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि रिहायशी इलाका में गिने जाने वाले हनुमान नगर स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसके बाद सदर थानेदार बेंकटेश ने दल-बल के साथ फ्लैट में छापेमारी की. इस दौरान फ्लैट से एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब फ्लैट के कमरे की तलाशी ली तो एक दर्जन से अधिक शराब की बोतलों के अलावा कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी सरगना रवि ने गिरोह के सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उसके संबंधित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी करने की भी तैयारी में जुट गई है.
25 हजार में लाया था लड़कियों को
सरगना रवि पासवान ने खुलासा किया कि वह नेटवर्किंग के काम की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाता था. बंगाल से वह लड़कियों को लाता और उनसे रांची में देह व्यापार कराता था. उसने बताया कि वह 15 दिन पहले तीन लड़कियों को लाया गया था, जिसमें से एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अन्य लड़कियां पुलिस के आने से पहले ही भाग गई. 15 दिन देह व्यापार कराने के एवज में हर लड़की को 25 हजार रुपए दिया गया था. इस हिसाब से तीन लड़कियों को उसने 75 हजार रुपए दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड के सभी थानों के मैन पावर की मांगी गई जानकारी, पुलिस मुख्यालय करेगा मंथन
एक महीने पहले भाड़े पर लिया था फ्लैट
सरगना ने पुलिस को बताया कि हनुमान नगर स्थित वातसन अपार्टमेंट के एक फ्लैट जमशेदपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की है. उन्हीं से उसने 12 हजार रुपए मासिक किराए पर उस फ्लैट को लिया था. देह व्यापार का धंधा इसी फ्लैट में वह करा रहा था.