ETV Bharat / state

राष्ट्रपति की सुरक्षा में ADG समेत कई IPS तैनात, रांची में की गई ब्रीफिंग - रांची में हुआ कारकेड रिहर्सल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. राष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग की गई. सुरक्षा और ट्रैफिक रूट को लेकर शुक्रवार शाम कारकेड रिहर्सल भी किया गया.

राष्ट्रपति का झारखंड दौरा
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:55 PM IST

रांची: शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रदेश में पहली बार वीवीआईपी दौरे को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

देवघर में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एडीजी आरके मल्लिक और गुमला में एडीजी रेल प्रशांत सिंह को तैनात किया गया है. वहीं, रांची में चार आइपीएस अधिकारी सुदर्शन मंडल, संजय रंजन सिंह, मनोज रतन चोथे, प्रियंका मीणा समेत 30 डीएसपी की तैनाती की गई है. गुमला में आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम, चंदन कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आईपीएस राकेश रंजन, विनित कुमार के साथ-साथ आठ डीएसपी की तैनाती की गई है. वहीं, देवघर में सुरक्षा को लेकर आईपीएस अधिकारी अमन कुमार, कुमार रविशंकर, सुजाता वीणापाणी, निधि द्विवेदी, कुमार गौरव, नाथू सिंह मीणा के अलावा दस डीएसपी की तैनाती की गई है.

Several IPS officers including ADG posted under protection of President
कारकेड रिहर्सल

इसे भी पढ़ें:- सीएम रघुवर दास की सर्वमान्य स्वीकार्यता की जुगत में लगी बीजेपी, विपक्ष का दावा बरकरार रहेगी आइडेंटिटी क्राइसिस

राष्ट्रपति के प्रमुख कार्यक्रम

  • राष्ट्रपति शनिवार शाम इंडियन एयरफोर्स के विमान से रांची आएंगे. शाम छह बजे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत 19 जजों के साथ हाई टी में शामिल होंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
  • 29 सितंबर को गुमला के विशुनपुर स्थित ट्राइवल सेंटर का दौरा करेंगे, वहां राष्ट्रपति लगभग आधे घंटे रहेंगे. इसके बाद दोपहर में देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे. देवघर में दो घंटे के लिए सर्किट हाउस में भी ठहरेंगे.
  • 30 सितंबर को रांची विवि के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद कोलकाता के लिए रवाना होंगे.


रांची में दी गई ब्रीफिंग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन और कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस-प्रशासन ने शुक्रवार को रांची पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हाई अलर्ट पर रहें. कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने या दूसरे कामों में व्यस्त न रहें. उन्होंने कहा कि कोई अनावश्यक व्यस्त दिखे, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ब्रीफिंग में कार्यक्रम की सुरक्षा पर प्रतिनियुक्त किए गए डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा सहित हर स्तर के पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Several IPS officers including ADG posted under protection of President
कारकेड रिहर्सल

इसे भी पढ़ें:- 30 सितंबर को RU के 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, विधार्थियों में खुशी की लहर

पुलिसकर्मियों को दिए गए कई निर्देश
सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है. राष्ट्रपति के आगमन के बाद एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक की सुरक्षा और रांची यूनिवर्सिटी परिसर की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. वहां हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है. कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मियों को नहीं उलझने का निर्देश दिया गया है. कोई संदिग्ध दिखेगा तो तुरंत हिरासत में लेकर उसका सत्यापन किया जाएगा. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है. मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी.

राष्ट्रपति के कारकेड का हुआ रिहर्सल
राष्ट्रप्रति की सुरक्षा और ट्रैफिक रूट को लेकर शुक्रवार की शाम कारकेड रिहर्सल किया गया. पुलिस अधिकारियों की पूरी फोर्स एयरपोर्ट से एक साथ निकलकर सीधे राजभवन तक पहुंची. इसके अलावा राजभवन से एयरपोर्ट तक भी कारकेड भेजा गया. इस दौरान कारकेड में शामिल हर वाहन शामिल था. इस दौरान ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया गया था.

रांची: शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रदेश में पहली बार वीवीआईपी दौरे को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

देवघर में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एडीजी आरके मल्लिक और गुमला में एडीजी रेल प्रशांत सिंह को तैनात किया गया है. वहीं, रांची में चार आइपीएस अधिकारी सुदर्शन मंडल, संजय रंजन सिंह, मनोज रतन चोथे, प्रियंका मीणा समेत 30 डीएसपी की तैनाती की गई है. गुमला में आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम, चंदन कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आईपीएस राकेश रंजन, विनित कुमार के साथ-साथ आठ डीएसपी की तैनाती की गई है. वहीं, देवघर में सुरक्षा को लेकर आईपीएस अधिकारी अमन कुमार, कुमार रविशंकर, सुजाता वीणापाणी, निधि द्विवेदी, कुमार गौरव, नाथू सिंह मीणा के अलावा दस डीएसपी की तैनाती की गई है.

Several IPS officers including ADG posted under protection of President
कारकेड रिहर्सल

इसे भी पढ़ें:- सीएम रघुवर दास की सर्वमान्य स्वीकार्यता की जुगत में लगी बीजेपी, विपक्ष का दावा बरकरार रहेगी आइडेंटिटी क्राइसिस

राष्ट्रपति के प्रमुख कार्यक्रम

  • राष्ट्रपति शनिवार शाम इंडियन एयरफोर्स के विमान से रांची आएंगे. शाम छह बजे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत 19 जजों के साथ हाई टी में शामिल होंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
  • 29 सितंबर को गुमला के विशुनपुर स्थित ट्राइवल सेंटर का दौरा करेंगे, वहां राष्ट्रपति लगभग आधे घंटे रहेंगे. इसके बाद दोपहर में देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे. देवघर में दो घंटे के लिए सर्किट हाउस में भी ठहरेंगे.
  • 30 सितंबर को रांची विवि के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद कोलकाता के लिए रवाना होंगे.


रांची में दी गई ब्रीफिंग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन और कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस-प्रशासन ने शुक्रवार को रांची पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हाई अलर्ट पर रहें. कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने या दूसरे कामों में व्यस्त न रहें. उन्होंने कहा कि कोई अनावश्यक व्यस्त दिखे, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ब्रीफिंग में कार्यक्रम की सुरक्षा पर प्रतिनियुक्त किए गए डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा सहित हर स्तर के पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Several IPS officers including ADG posted under protection of President
कारकेड रिहर्सल

इसे भी पढ़ें:- 30 सितंबर को RU के 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, विधार्थियों में खुशी की लहर

पुलिसकर्मियों को दिए गए कई निर्देश
सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है. राष्ट्रपति के आगमन के बाद एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक की सुरक्षा और रांची यूनिवर्सिटी परिसर की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. वहां हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है. कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मियों को नहीं उलझने का निर्देश दिया गया है. कोई संदिग्ध दिखेगा तो तुरंत हिरासत में लेकर उसका सत्यापन किया जाएगा. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है. मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी.

राष्ट्रपति के कारकेड का हुआ रिहर्सल
राष्ट्रप्रति की सुरक्षा और ट्रैफिक रूट को लेकर शुक्रवार की शाम कारकेड रिहर्सल किया गया. पुलिस अधिकारियों की पूरी फोर्स एयरपोर्ट से एक साथ निकलकर सीधे राजभवन तक पहुंची. इसके अलावा राजभवन से एयरपोर्ट तक भी कारकेड भेजा गया. इस दौरान कारकेड में शामिल हर वाहन शामिल था. इस दौरान ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया गया था.

Intro:राष्ट्रपति की सुरक्षा में एडीजी समेत कई आईपीएस तैनात ,रांची में दी गई ब्रीफिंग

रांची।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर बड़े पैमानें पर आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहली बार वीवीआईपी दौरे को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी हुई है। देवघर में राष्ट्रपति दौरे को लेकर एडीजी आरके मल्लिक, जबकि गुमला में एडीजी रेल प्रशांत सिंह को तैनात किया गया है। वहीं रांची में चार आइपीएस अधिकारियों सुदर्शन मंडल, संजय रंजन सिंह, मनोज रतन चोथे, प्रियंका मीणा समेत 30 डीएसपी की तैनाती कानून व्यवस्था संभालने को लेकर की गई है। गुमला में आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम, चंदन कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आईपीएस राकेश रंजन, विनित कुमार के साथ साथ आठ डीएसपी की तैनाती की गई है। देवघर में आईपीएस अधिकारी अमन कुमार, कुमार रविशंकर, सुजाता वीणापाणी, निधि द्विवेदी, कुमार गौरव, नाथू सिंह मीणा के अलावा दस डीएसपी की तैनाती की गई है।

राष्ट्रपति के प्रमुख कार्यक्रम
- शनिवार शाम इंडियन एयरफोर्स के विमान से रांची आएंगे। शाम छह बजे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत 19 जजों के साथ हाई टी में शामिल होंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम।
- 29 सितंबर को गुमला के विशुनपुर स्थित ट्राइवल सेंटर का दौरा। यहां राष्ट्रपति तकरीबन आधे घंटे रहेंगे। इसके बाद दोपहर में देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना में शामिल होंगे। देवघर में दो घंटे के लिए सर्किट हाउस में भी ठहरेंगे।
- 30 सितंबर को रांची विवि के 33 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

रांची में दी गई ब्रीफिंग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन और कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस-प्रशासन ने शुक्रवार को रांची पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हाई अलर्ट पर रहें। कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने या दूसरे कामों में व्यस्त न रहें। कोई अनावश्यक व्यस्त दिखे, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रीफिंग में कार्यक्रम की सुरक्षा पर प्रतिनियुक्त किए गए डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा सहित हर स्तर के पुलिसकर्मी शामिल थे।

अच्छे से पेश आएं पुलिसकर्मी

सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है। आगमन के बाद एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक की सुरक्षा और रांची यूनिवर्सिटी परिसर की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरती जाए। वहां हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है। कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मी उलझें नहीं। कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत हिरासत में लेकर उसका सत्यापन किया जाए। प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। चूंकि प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है। मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही लोगों को भीतर भेजा जाए।

राष्ट्रपति के कारकेड का हुआ रिहर्सल

राष्ट्रप्रति की सुरक्षा और ट्रैफिक रूट को लेकर शुक्रवार की शाम कारकेड रिहर्सल किया गया। पुलिस अधिकारियों की पूरी फोर्स एयरपोर्ट से एक साथ निकलकर सीधे राजभवन तक पहुंची। इसके अलावा राजभवन से एयरपोर्ट तक भी कारकेड भेजा गया। इस दौरान कारकेड में शामिल हर वाहन शामिल थी। इस दौरान ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया गया था।

Body:1Conclusion:2

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.