ETV Bharat / state

सरायकेला के इंस्पेक्टर की पत्नी ने घर में की खुदकुशी, रांची के अरगोड़ा में रहता था परिवार

रांची के अरगोड़ा इलाके में झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. घटना के वक्त कृष्ण मुरारी ड्यूटी के लिए सरायकेला गए हुए थे.

Seraikela Inspector wife commits suicide in Ranchi house
सरायकेला के इंस्पेक्टर की पत्नी ने घर में की खुदकुशी
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:23 PM IST

रांचीः अरगोड़ा इलाके में झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी मिलने पर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में महिला को खटिया पर ले जाना पड़ा अस्पताल, प्रसव पीड़िता के इलाज में हुई दो घंटे की देरी

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी सुनीता मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटी थीं, आने के बाद उन्होंने अपने पति को नाश्ता कराया और ड्यूटी पर सरायकेला भेज दिया. इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. थोड़े देर बाद उनके तीनों बच्चों ने मां को फंदे से झूलते देखा तो शोर मचाया और अपने पिता को मामले की जानकारी दी. हालांकि जब तक लोग पहुंचते तब तक सुनीता की मौत हो चुकी थी.

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

गौरतलब है कि 1994 बैच के दारोगा कृष्ण मुरारी की पोस्टिंग झारखंड के सरायकेला जिले में है. लेकिन उनका परिवार रांची के अरगोड़ा इलाके में रहता है. मंगलवार को कुछ देर पहले ही कृष्ण मुरारी सरायकेला ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि अभी घटना की वजह का पता नहीं लग सका है. अरगोड़ा पुलिस का कहना है कि वह हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. इधर मां की मौत के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रांचीः अरगोड़ा इलाके में झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी मिलने पर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में महिला को खटिया पर ले जाना पड़ा अस्पताल, प्रसव पीड़िता के इलाज में हुई दो घंटे की देरी

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी की पत्नी सुनीता मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटी थीं, आने के बाद उन्होंने अपने पति को नाश्ता कराया और ड्यूटी पर सरायकेला भेज दिया. इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. थोड़े देर बाद उनके तीनों बच्चों ने मां को फंदे से झूलते देखा तो शोर मचाया और अपने पिता को मामले की जानकारी दी. हालांकि जब तक लोग पहुंचते तब तक सुनीता की मौत हो चुकी थी.

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

गौरतलब है कि 1994 बैच के दारोगा कृष्ण मुरारी की पोस्टिंग झारखंड के सरायकेला जिले में है. लेकिन उनका परिवार रांची के अरगोड़ा इलाके में रहता है. मंगलवार को कुछ देर पहले ही कृष्ण मुरारी सरायकेला ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि अभी घटना की वजह का पता नहीं लग सका है. अरगोड़ा पुलिस का कहना है कि वह हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. इधर मां की मौत के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.