रांची: आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले झारखंड के पुलिसकर्मी लगातार कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. हालांकि राजधानी रांची में अभी पुलिसकर्मियों के बीच संक्रमण के मामले कम हैं, फिर भी पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पूरे झारखंड में कुल 40 के करीब पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए अब अलग आइसोलेशन सेंटर्स बनाए जा रहे हैं. आइसोलेशन सेंटर विधानसभा के पास स्थित विस्थापित भवन में बनाने की तैयारी है. इसके अलावा एक और स्थान को भी चिन्हित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते केस से फूले प्रशासन के हाथ-पांव, बढ़ते शव पर हाई कोर्ट ने कहा- मरने के बाद तो दीजिए शांति
कोविड-19 मैनेजमेंट टीम का गठन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर में पुलिसकर्मी और पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. बता दें कि इस आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित पुलिसकर्मी और परिजनों को रखा जाएगा. आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराये गये मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ उनके खान-पान की भी विशेष निगरानी रखी जाएगी.
इमरजेंसी वाले मरीज को हॉस्पीटल भेजने की व्यवस्था
आइसोलेसन सेंटर में भर्ती मरीज को विशेष परिस्थिति में शहर के मुख्य कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा. मुख्य कोविड अस्पताल में पुलिसकर्मियों को भेजने और उनके समुचित इलाज के लिए अलग-अलग पुलिस की टीम को जिम्मेदारी भी दी जाएगी. इस पूरी व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम भी बनाई जा रही है. इसके अलावा नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन का काम होगा.
सीनियर एसपी ने दी जानकारी
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी थानों और ओपी में नियमित सेनेटाइज करने का भी आदेश जारी किया है. सभी थानों में इन्फेक्शन प्रीवेन्शन प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करने पर ध्यान देने की हिदायत दी गई है. PPE किट पहनने और उतारने के लिए चेजिंग रुम चिन्हित किया गया है. फील्ड से लौटने के बाद पॉकिसकर्मी थाने में ही अपने आप को सेनीटाइज करेगें. इसके लिए सेनीटाइजिंग फॉगिंग मशीन की भी व्यवस्था की गयी है.