ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर धोनी की बेटी पर अभद्र टिप्पणी पर रांची में आक्रोश, प्रशंसकों ने कहा-आरोपियों को करें गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 3:32 PM IST

चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेले गए मैच में धोनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक न होने से सोशल मीडिया पर दी जा रही धमकियों से रांची के प्रशंसकों में आक्रोश है. रांची के प्रशंसकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

seeking action against accused of abusive remarks on daughter of dhoni in ranchi
महेंद्र सिंह धोनी

रांचीः कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ मैच के दौरान बुधवार को 168 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद कप्तान धोनी समेत सीएसके के कुछ बल्लेबाज फैंस की आलोचना का शिकार बने. वहीं इस हार के बाद धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट पर कथित तौर पर धमकियां दी गईं. इस धमकी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया. राजधानी के लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशंसकों ने सरकार से ऐसी धमकी देने वाले शख्स पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

रांची वासियों में आक्रोश

इसे भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव: JMM उम्मीदवार बसंत सोरेन 12 अक्टूबर को करेंगे नॉमिनेशन

आईटी सेल से कार्रवाई की मांग
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की नाकामी को लेकर उनकी पत्नी साक्षी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित तौर पर धमकियां दी गईं हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी ने उसकी 5 साल की बेटी के साथ अभद्रता की बात लिखी है. इसके बाद से लोगों में आक्रोश है. लोग जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों ने आईटी सेल से भी जल्द से जल्द ऐसे लोगों को चिंहित कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

रांचीः कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ मैच के दौरान बुधवार को 168 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद कप्तान धोनी समेत सीएसके के कुछ बल्लेबाज फैंस की आलोचना का शिकार बने. वहीं इस हार के बाद धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट पर कथित तौर पर धमकियां दी गईं. इस धमकी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया. राजधानी के लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशंसकों ने सरकार से ऐसी धमकी देने वाले शख्स पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

रांची वासियों में आक्रोश

इसे भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव: JMM उम्मीदवार बसंत सोरेन 12 अक्टूबर को करेंगे नॉमिनेशन

आईटी सेल से कार्रवाई की मांग
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की नाकामी को लेकर उनकी पत्नी साक्षी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित तौर पर धमकियां दी गईं हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी ने उसकी 5 साल की बेटी के साथ अभद्रता की बात लिखी है. इसके बाद से लोगों में आक्रोश है. लोग जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों ने आईटी सेल से भी जल्द से जल्द ऐसे लोगों को चिंहित कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.