ETV Bharat / state

7 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान, 231 पुरुष और 29 महिला समेत 260 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

झारखंड में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह कमर कस ली है. 7 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसमें 231 पुरुष और 29 महिला उम्मीदवार चुनवी मैदान में हैं.

Second phase voting to be held on 7 December in jharkhand
कई प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 8:52 PM IST

रांची: झारखंड के 20 विधानसभा सीटों के लिये 7 दिसंबर को दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव में कुल 260 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी जमशेदपुर (पूर्वी) और जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट से हैं. इसके अलावा बहरागोड़ा सीट के लिए 14, घाटशिला सीट के लिए 16, पोटका सीट के लिए 10, जुगसलाई सीट के लिए 10, सरायकेला सीट के लिए 7, खरसांवा सीट के लिए 16, चाईबासा सीट के लिए 13, मझगांव सीट के लिए 16, जगन्नाथपुर सीट के लिए 13, मनोहरपुर सीट के लिए 14, चक्रधरपुर सीट के लिए 12, तमाड़ सीट के लिए 17, मांडर सीट के लिए 13, तोरपा सीट के लिए 8, खूंटी सीट के लिए 11, सिसई सीट के लिए 10, सिमडेगा सीट से 11 और कोलेबिरा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें:- अगर जीते तो सबसे पहले तमाड़ पूर्वी और बिरबांकी को प्रखंड बनाने का होगा कामः सुदेश महतो

किस विधानसभा सीट के लिए कितनी महिला उम्मीदवार
महिला उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो बहरागोड़ा सीट से 1, घाटशिला से 1, पोटका से 3, जमशेदपुर पूर्व से 1, जमशेदपुर पश्चिम से 1, चाईबासा से 3, मझगांव से 1, जगन्नाथपुर से 2, मनोहरपुर से 3, चक्रधरपुर से 1, खरसावां से 2, तमाड़ से 2, तोरपा से 1, खूंटी से 2, मांडर से 2, सिसई से 2 औऱ कोलेबिरा से 1 महिला प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.

किस राजनीतिक दल से कितने हैं उम्मीदवार
दूसरे चरण में बीजेपी के 18 पुरुष और 2 महिला, बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, सीपीआईएम के 1 पुरुष, कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष और1 महिला, एआईटीसी के 5 पुरुष और 1 महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष और 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष और 4 महिला, झामुमो के 13 पुरुष और 1 महिला प्रत्याशी हैं, इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय और स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 78 पुरुष और 13 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में 67 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का रिव्यू पिटीशन दायर करना दुर्भाग्यपूर्ण: शाहनवाज हुसैन

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले के अंतर्गत आनेवाले 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला (एसटी), 46-पोटका (एसटी), 47-जुगसलाई (एससी),48-जमशेदपुर (पूर्वी), 49-जमशेदपुर (पश्चिमी),51-सरायकेला (एसटी), 57-खरसावां (एसटी), 52-चाईबासा (एसटी), 53-मझगांव (एसटी), 54-जगन्नाथपुर (एसटी), 55-मनोहरपुर (एसटी), 56-चक्रधरपुर (एसटी), 58-तमाड़ (एसटी), 66-मांडर (एसटी), 59-तोरपा (एसटी), 60-खूंटी (एसटी), 67-सिसई (एसटी), 70-सिमडेगा (एसटी) और 71-कोलेबिरा (एसटी) सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान को लेकर उपरोक्त जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 5 दिसंबर 2019 को अपराह्न 3 बजे से ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा.

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान समाप्ति होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले मतदान से संबंधित जिलों और सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित किया जाना है. उन्होंने बताया कि ड्राई डे के अनुपालन को सुनिश्चित करने और अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के जिला-निर्वाचन-पदाधिकारी-सह -उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

रांची: झारखंड के 20 विधानसभा सीटों के लिये 7 दिसंबर को दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव में कुल 260 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी जमशेदपुर (पूर्वी) और जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट से हैं. इसके अलावा बहरागोड़ा सीट के लिए 14, घाटशिला सीट के लिए 16, पोटका सीट के लिए 10, जुगसलाई सीट के लिए 10, सरायकेला सीट के लिए 7, खरसांवा सीट के लिए 16, चाईबासा सीट के लिए 13, मझगांव सीट के लिए 16, जगन्नाथपुर सीट के लिए 13, मनोहरपुर सीट के लिए 14, चक्रधरपुर सीट के लिए 12, तमाड़ सीट के लिए 17, मांडर सीट के लिए 13, तोरपा सीट के लिए 8, खूंटी सीट के लिए 11, सिसई सीट के लिए 10, सिमडेगा सीट से 11 और कोलेबिरा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें:- अगर जीते तो सबसे पहले तमाड़ पूर्वी और बिरबांकी को प्रखंड बनाने का होगा कामः सुदेश महतो

किस विधानसभा सीट के लिए कितनी महिला उम्मीदवार
महिला उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो बहरागोड़ा सीट से 1, घाटशिला से 1, पोटका से 3, जमशेदपुर पूर्व से 1, जमशेदपुर पश्चिम से 1, चाईबासा से 3, मझगांव से 1, जगन्नाथपुर से 2, मनोहरपुर से 3, चक्रधरपुर से 1, खरसावां से 2, तमाड़ से 2, तोरपा से 1, खूंटी से 2, मांडर से 2, सिसई से 2 औऱ कोलेबिरा से 1 महिला प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.

किस राजनीतिक दल से कितने हैं उम्मीदवार
दूसरे चरण में बीजेपी के 18 पुरुष और 2 महिला, बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, सीपीआईएम के 1 पुरुष, कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष और1 महिला, एआईटीसी के 5 पुरुष और 1 महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष और 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष और 4 महिला, झामुमो के 13 पुरुष और 1 महिला प्रत्याशी हैं, इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय और स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 78 पुरुष और 13 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में 67 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का रिव्यू पिटीशन दायर करना दुर्भाग्यपूर्ण: शाहनवाज हुसैन

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले के अंतर्गत आनेवाले 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला (एसटी), 46-पोटका (एसटी), 47-जुगसलाई (एससी),48-जमशेदपुर (पूर्वी), 49-जमशेदपुर (पश्चिमी),51-सरायकेला (एसटी), 57-खरसावां (एसटी), 52-चाईबासा (एसटी), 53-मझगांव (एसटी), 54-जगन्नाथपुर (एसटी), 55-मनोहरपुर (एसटी), 56-चक्रधरपुर (एसटी), 58-तमाड़ (एसटी), 66-मांडर (एसटी), 59-तोरपा (एसटी), 60-खूंटी (एसटी), 67-सिसई (एसटी), 70-सिमडेगा (एसटी) और 71-कोलेबिरा (एसटी) सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान को लेकर उपरोक्त जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 5 दिसंबर 2019 को अपराह्न 3 बजे से ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा.

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान समाप्ति होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले मतदान से संबंधित जिलों और सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित किया जाना है. उन्होंने बताया कि ड्राई डे के अनुपालन को सुनिश्चित करने और अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के जिला-निर्वाचन-पदाधिकारी-सह -उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

Intro:

रांची। प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों के लिये 7 दिसंबर को दूसरे चऱण में होनेवाले चुनाव में कुल 260 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 231 पुरुष और 29 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा 20-20 प्रत्याशी जमशेदपुर (पूर्वी) और जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट से हैं। इसके अलावा बहरागोड़ा सीट के लिए 14, घाटशिला सीट के लिए 16, पोटका सीट के लिए 10, जुगसलाई सीट के लिए 10, सरायकेला सीट के लिए 7, खरसांवा सीट के लिए 16, चाईबासा सीट के लिए 13, मझगांव सीट के लिए 16, जगन्नाथपुर सीट के लिए 13, मनोहरपुर सीट के लिए 14, चक्रधरपुर सीट के लिए 12, तमाड़ सीट के लिए 17, मांडर सीट के लिए 13, तोरपा सीट के लिए 8, खूंटी सीट के लिए 11, सिसई सीट के लिए 10, सिमडेगा सीट से 11 और कोलेबिरा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

किस विधानसभा सीट के लिए कितनी महिला उम्मीदवार
महिला उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो बहरागोड़ा सीट से 1, घाटशिला से 1, पोटका से 3, जमशेदपुर पूर्व से 1, जमशेदपुर पश्चिम से 1, चाईबासा से 3, मझगांव से 1, जगन्नाथपुर से 2, मनोहरपुर से 3, चक्रधरपुर से 1, खरसावां से 2, तमाड़ से 2, तोरपा से 1, खूंटी से 2, मांडर से 2, सिसई से 2 औऱ कोलेबिरा से 1 महिला प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं।


Body:किस राजनीतिक दल से कितने हैं उम्मीदवार
दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी के 18 पुरुष व 2 महिला, बीएसपी के 14 पुरुष, सीपीआई के 2 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 6 पुरुष, एनसीपी के 1 पुरुष व 1 महिला, एआईटीसी के 5 पुरुष व 1 महिला, आजसू पार्टी के 10 पुरुष व 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष व 4 महिला, झामुमो के 13 पुरुष व 1 महिला प्रत्याशी हैं, इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 78 पुरुष और 13 महिलाएं तथा निर्दलीय निर्दलीय प्रत्याशियों में 67 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं
है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला औऱ सिमडेगा जिले के अंतर्गत आनेवाले 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला (एसटी), 46-पोटका (एसटी), 47-जुगसलाई (एससी),48-जमशेदपुर (पूर्वी), 49-जमशेदपुर (पश्चिमी),51-सरायकेला (एसटी), 57-खरसावां (एसटी), 52-चाईबासा (एसटी), 53-मझगांव (एसटी), 54-जगन्नाथपुर (एसटी), 55-मनोहरपुर (एसटी), 56-चक्रधरपुर (एसटी), 58-तमाड़ (एसटी), 66-मांडर (एसटी), 59-तोरपा (एसटी), 60-खूंटी (एसटी), 67-सिसई (एसटी), 70-सिमडेगा (एसटी) औऱ 71-कोलेबिरा (एसटी) सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान को लेकर उपरोक्त जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 5 दिसंबर 2019 को अपराह्न 3 बजे से ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा।
Conclusion:भारत निर्वाचन आय़ोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतदान समाप्ति होने के नियत समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि में मतदान से संबंधित जिलों एवं सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ड्राई डे के अनुपालन को सुनिश्चित करने और अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के जिला-निर्वाचन-पदाधिकारी-सह -उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.