ETV Bharat / state

सही मतदाता की पहचान में जुटा चुनाव आयोग, जानिए कब से चलेगा घर-घर मतदाता सर्वेक्षण अभियान

आगामी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है. सही मतदाताओं की पहचान के लिए चुनाव आयोग घर-घर मतदाता सर्वेक्षण का सेकेंड फेज शुरू करने जा रहा है. इसके तहत अलग-अलग तारीख पर अलग-अलग वर्ग के लोगों का सर्वे किया जाएगा. Second phase of voter survey campaign.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-October-2023/jh-ran-05-chunaw-ayog-taiyari-7209874_14102023182512_1410f_1697288112_364.jpg
Chief Electoral Officer Held Meeting With ERO
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 10:59 PM IST

रांची: चुनाव आयोग सही मतदाता की पहचान में जुट गया है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर से घर-घर मतदाता सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, थर्ड जेंडर, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा. होम-टू-होम सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आये ईआरओ के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पिछले दिनों विभाग के द्वारा हुए सर्वे के बारे में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर

इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आगामी 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दूसरे चरण के घर-घर मतदाता सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा. इसे गंभीरतापूर्वक अधिकारी संपन्न कराएं. उन्होंने बीएलओ के द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने का भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया और जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वह इस सर्वेक्षण का पूरा लाभ उठाएं. कोशिश करें कि कोई भी ऐसा नागरिक ना छूटने पाए जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो और उसका नाम मतदाता सूची में ना हो.

विशेष नागरिकों के लिए चलेगा विशेष अभियानः चुनाव आयोग के द्वारा घर-घर मतदाता सर्वेक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष नागरिकों के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी की गई है. जिसके तहत 28 नवंबर को आदिम जनजातियों के लिए, 29 नवंबर को बेघर लोगों के लिए, 30 नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 02 दिसंबर को थर्ड जेंडर और सेक्स वर्कर्स के लिए और 3 दिसंबर को दिव्यांगों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. शिक्षा विभाग के सहयोग से इस कार्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूली छात्र-छात्राओं का अग्रिम फॉर्म सिक्स आवेदन भरवाया जा रहा है जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं. ऐसे 6.59 लाख विद्यार्थियों के फॉर्म-6 भरवाए जा रहे हैं.

रांची: चुनाव आयोग सही मतदाता की पहचान में जुट गया है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर से घर-घर मतदाता सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, थर्ड जेंडर, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा. होम-टू-होम सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आये ईआरओ के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पिछले दिनों विभाग के द्वारा हुए सर्वे के बारे में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर

इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आगामी 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दूसरे चरण के घर-घर मतदाता सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा. इसे गंभीरतापूर्वक अधिकारी संपन्न कराएं. उन्होंने बीएलओ के द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने का भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया और जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वह इस सर्वेक्षण का पूरा लाभ उठाएं. कोशिश करें कि कोई भी ऐसा नागरिक ना छूटने पाए जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो और उसका नाम मतदाता सूची में ना हो.

विशेष नागरिकों के लिए चलेगा विशेष अभियानः चुनाव आयोग के द्वारा घर-घर मतदाता सर्वेक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष नागरिकों के लिए विशेष अभियान चलाने की तैयारी की गई है. जिसके तहत 28 नवंबर को आदिम जनजातियों के लिए, 29 नवंबर को बेघर लोगों के लिए, 30 नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 02 दिसंबर को थर्ड जेंडर और सेक्स वर्कर्स के लिए और 3 दिसंबर को दिव्यांगों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. शिक्षा विभाग के सहयोग से इस कार्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूली छात्र-छात्राओं का अग्रिम फॉर्म सिक्स आवेदन भरवाया जा रहा है जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हैं. ऐसे 6.59 लाख विद्यार्थियों के फॉर्म-6 भरवाए जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.