रांची: राज्य के 136 बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग को लेकर लिंक ओपन कर दिया गया है. सेकंड राउंड का मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. 12 फरवरी तक ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और इंस्टिट्यूट का सेलेक्शन का काम होगा.
इंस्टिट्यूट के सेलेक्शन की तिथि निर्धारित
राज्य के 136 B.Ed कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इसी कड़ी में झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से नामांकन को लेकर दूसरे राउंड की काउंसलिंग लिंक को ओपन किया गया है. सेकंड राउंड की काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. 76,450 उम्मीदवारों के नाम सेकंड लिस्ट में जारी भी की गई है. 12 फरवरी तक ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ इंस्टिट्यूट के सिलेक्शन की तिथि निर्धारित की गई है.
133 में से 22 बीएड कॉलेज सरकारी
बोर्ड की ओर से सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर प्रोविजनल लिस्ट अलॉटमेंट भी किया जाना है. स्टूडेंट उसी के आधार पर बीएड कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं. 15 फरवरी तक यह लिस्ट भी जारी कर दिया जाएगा और उसके आधार पर 20 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. गौरतलब है कि राज्य के लगभग 13 हजार सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है. इस बार नामांकन को लेकर पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. राज्य के 133 बीएड कॉलेजों में 22 कॉलेज सरकारी है, जहां मात्र 2,200 सीटें हैं. वहीं बाकी सीटें निजी कॉलेजों के लिए है. नामांकन के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग पहले ही आयोजित की जा चुकी है. पहले राउंड के तहत नामांकन संचालित हो रही है.