रांची: झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से B.Ed कॉलेजों में एडमिशन को लेकर दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 6 हजार 754 स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, सीट के तहत ही सीमित परीक्षार्थियों का नामांकन लिया जाएगा. सीटें खाली रहने पर ही थर्ड लिस्ट जारी होगी.
ये भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति में B.Ed को लेकर बड़ा बदलाव, राज्य के B.Ed कॉलेजों की बढ़ सकती है परेशानी
एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी
B.Ed कॉलेजों में 20 फरवरी तक नामांकन लेने के लिए निर्देश जारी किया गया है. पहले चरण की काउंसलिंग के बाद कॉलेजों में रिक्त पड़े सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग हो चुकी है. इसी काउंसलिंग के आधार पर B.Ed कॉलेज में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है. राज्य के 133 बीएड कॉलेजों में एडमिशन लेना है. इसमें से 22 सरकारी कॉलेजों के 2 हजार 200 सीटें उपलब्ध है. वहीं विभिन्न विश्वविद्यालयों में भी सीटें हैं. उन सीटों पर भी नामांकन काउंसलिंग के बाद लिया जाएगा.
एडमिशन के लिए पहली बार अपनाई गई अलग प्रक्रिया
बता दें कि झारखंड के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली बार अलग प्रक्रिया अपनाई गई है. स्नातक के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर इस बार नामांकन ली जा रही है. इससे पहले एडमिशन टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती थी. कोरोना की वजह से इस बार एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जा रहा है.