रांची: शुक्रवार से रमजान के पाक माह की शुरुआत हो रही है. इस दौरान रोजा रखनेवाले लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई. उपस्थित प्रतिनिधयों ने लॉकडाउन के अनुपालन के संबंध में जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुपालन में पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया है. इसके साथ ही जरूरी आवश्यकताओं के बारे में उपस्थित पदधिकारियों को जानकारी दी.
इस बारे में सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि आगामी रमजान माह के दौरान आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. इसको लेकर इस क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान उनसे आवश्यक सुविधाओं की जानकारी मांगी गई. इससे पूरे माह के दौरान यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में भीड़ न लगे और किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नियमों का वॉइलेशन न हो इसके संबंध में विचार विमर्श किया गया. जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.