रांचीः सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की ओर से बुधवार को डीसी के निर्देश पर रिम्स स्थित कई प्राइवेट और पब्लिक कैंटीन का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कैंटीन संचालकों से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों, हैंड वाश की व्यवस्था सहित सभी कर्मियों के लिए मास्क लगाने की अनिवार्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
अनियमितता पर होगी कार्रवाई
रिम्स कैंटीन के औचक निरीक्षण के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर और रिम्स के फूड क्वालिटी ऑफिसर भी मौजूद थे. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को निर्देश दिया कि सभी कैंटीन से फूड सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब में भेज दिए जाएं. अगर किसी भी सैंपल में कोई अनियमितता पायी जाती है, तो इसकी जानकारी कार्यालय को देते हुए सुसंगत धाराओं के तहत आगे कार्रवाई की जाए.
और पढ़ें- JMM ने बाबूलाल को लिया आड़े हाथ, कहा- बीजेपी में जाते ही 'पत्रवीर मरांडी' का हुआ हृदय परिवर्तन
इस दौरान एसडीओ ने सरकारी और प्राइवेट सभी कैंटीन का दौरा किया. साथ ही सभी से खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के अलावा पूरे परिसर में साफ-सफाई बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कैंटीन के अलग-अलग जगहों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता संबंधी पैंपलेट लगवाएं. कोई भी कर्मी बिना मास्क पहने ना किचन में काम करेंगे और ना ही फ्लोर सर्विस में काम करेंगे. इस तरह की जांच आगे भी की जाती रहेगी. बता दें, कि सभी सैंपल कलेक्ट कर लैब में जांच के लिए भेजा गया है. अगर किसी भी सैंपल में फूड सेफ्टी मानकों से संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.