नई दिल्ली: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मिलकर 'स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम' की शुरुआत की है. केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अभियान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार की इस पहल ने संथाली आदिवासी महिलाओं की परेशानी को किया दूर, जानिए क्या है वह
50 हजार स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग
इस अवसर पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से इस अभियान को शुरू किया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए 50 हजार स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा. स्कूल के शिक्षकों को IPR, नवाचार, विचार निर्माण इत्यादि पर ट्रेनिंग दी जाएगी. कुल 2 महीने तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. 2 महीने में 50 हजार शिक्षकों को ऑनलाइन मोड में ट्रेनिंग दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 'स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग कार्यक्रम' को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और AICTE ने स्कूल शिक्षकों के लिए 'इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन्स फैकल्टी मेम्बेर्स' पर आधारित कर तैयार किया है.
आदिवासी छात्रों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, बेहतर और डिजिटल शिक्षा मिले यह हमारी प्राथमिकता है. शिक्षकों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दे दिया जाएगा तो वह आदिवासी छात्रों को सबकुछ सिखा पाएंगे. अच्छे से पढ़ा पाएंगे. अच्छा वातावरण दे पाएंगे. छात्रों का स्किल डेवलप कर पाएंगे. देश में आदिवासी छात्रों के लिए एकलव्य मॉडल विद्यालय, आदर्श विद्यालय चल रहे हैं. जहां पर आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. आने वाले 3 वर्षों में ऐसे 740 विद्यालय देशभर में आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे.