ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री का देवघर दौरा, मंगलवार को करीब 20 मिनट बाबा बैद्यनाथ की आराधना में लीन रहेंगे पीएम मोदी, देखिए पूरा शेड्यूल - देवघर न्यूज

मंगलवार को पीएम मोदी देवघर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ बाबा वैद्यनाथ की पूजा और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

schedule of PM Modi visit to Deoghar
schedule of PM Modi visit to Deoghar
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 6:26 PM IST

रांची/देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा नगरी आ रहे हैं. आस्था की इस धरती से 16,835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एयरफोर्स के विशेष विमान से पीएम मोदी 1 बजकर 5 मिनट पर देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट तक नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट परिसर स्थित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर 2 बजकर 40 मिनट पर बाबा दरबार पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- देवघर आ रहे हैं पीएम, 12 को देंगे 16835 करोड़ की योजनाओं की सौगात

मंदिर प्रांगण में पीएम मोदी करीब 20 मिनट रहेंगे. इस दौरान बाबा वैद्यनाथ की पूजा करेंगे. पूजा के बाद प्रधानमंत्री 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर कॉलेज ग्राउंड स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है. देवघर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी करीब एक घंटा समय देंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

schedule of PM Modi visit to Deoghar
पीएम मोदी का कार्यक्रम

जनसभा के समापन के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से 4 बजकर 30 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट लौटेंगे और वायु सेना के विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. बाबानगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सड़कों का कायाकल्प हो चुका है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो बार पूरी व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. पीएम के आगमन के मद्देनजर बाबानगरी को अभेद सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 11 आईपीएस को सौंपी गई है.

schedule of PM Modi visit to Deoghar
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

12 जुलाई को झारखंड के लिए तोहफों की झड़ी लगने वाली है. पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट समेत 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 6,565 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा करेंगे. उनके आगमन को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के अलावा प्रदेश के सभी पदाधिकारी आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं.

schedule of PM Modi visit to Deoghar
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

रांची/देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बाबा नगरी आ रहे हैं. आस्था की इस धरती से 16,835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. एयरफोर्स के विशेष विमान से पीएम मोदी 1 बजकर 5 मिनट पर देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट तक नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट परिसर स्थित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फिर 2 बजकर 40 मिनट पर बाबा दरबार पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- देवघर आ रहे हैं पीएम, 12 को देंगे 16835 करोड़ की योजनाओं की सौगात

मंदिर प्रांगण में पीएम मोदी करीब 20 मिनट रहेंगे. इस दौरान बाबा वैद्यनाथ की पूजा करेंगे. पूजा के बाद प्रधानमंत्री 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर कॉलेज ग्राउंड स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. जनसभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है. देवघर कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी करीब एक घंटा समय देंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

schedule of PM Modi visit to Deoghar
पीएम मोदी का कार्यक्रम

जनसभा के समापन के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से 4 बजकर 30 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट लौटेंगे और वायु सेना के विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. बाबानगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सड़कों का कायाकल्प हो चुका है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो बार पूरी व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. पीएम के आगमन के मद्देनजर बाबानगरी को अभेद सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 11 आईपीएस को सौंपी गई है.

schedule of PM Modi visit to Deoghar
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

12 जुलाई को झारखंड के लिए तोहफों की झड़ी लगने वाली है. पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट समेत 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 6,565 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा करेंगे. उनके आगमन को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के अलावा प्रदेश के सभी पदाधिकारी आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं.

schedule of PM Modi visit to Deoghar
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Last Updated : Jul 11, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.