रांचीः छठी जेपीएससी के विरोध में सफल अभ्यर्थियों ने रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा था. अब यह आंदोलन शिफ्ट होकर जेपीएससी कार्यालय के समक्ष शुरू किया गया है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि यह आंदोलन अब लगातार दिन-रात जारी रहेगा.
और पढ़ें- निशिकांत दुबे के बयान पर प्रदीप यादव का पलटवार, कहा- बदनाम वही होता है जो नाम वाला होता है
गौरतलब है कि छठी जेपीएससी के रिजल्ट से असंतुष्ट और पूरी प्रक्रिया के खिलाफ अभ्यर्थियों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में सफल अभ्यर्थियों के एक गुट की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद से ही चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत इन अभ्यर्थियों ने सबसे पहले अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया था. फिर मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की और अब शुक्रवार की देर शाम से अभ्यर्थियों ने जीपीएससी कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन करते हुए राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगाई.
गौरतलब है कि अभ्यर्थीयों ने जेपीएससी कार्यालय के समक्ष अब रात दिन डटे रहने की बात कही है.