रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रघुवर कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले सरयू राय के संथाल में नेता प्रतिपक्ष के लिए चुनाव प्रचार में जाने का स्वागत किया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरयू राय सुलझे हुए व्यक्ति हैं और अगर वह महागठबंधन को मजबूत करते हैं तो वह स्वागत योग्य है. सरयू राय सरकार में रहते हुए हमेशा विपक्ष की खिंचाई करते थे. वहीं, सरयू राय अब नेता प्रतिपक्ष के प्रचार के लिए दुमका जाएंगे, इसका कांग्रेस ने स्वागत किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरयू राय जो विपक्ष की आलोचना करते नहीं थकते थे अब सत्ताधारी दल की किस तरह से आलोचना करते हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सरयू राय ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद उन्होंने कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के चुनाव प्रचार के लिए संथाल जाएंगे. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में उनके इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि खासकर जब वह बीजेपी में नहीं रहे है और महागठबंधन की मदद करना चाहते हैं, ऐसी सूरत में पार्टी उनका स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि बिहार के समय से ही उनसे बेहतर व्यक्तिगत संबंध रहे है और वह एक सुलझे हुए व्यक्ति है.
ये भी देखें- सिक्कों की दुनिया की सैर, मुगल काल से लेकर ब्रिटिश काल तक के सिक्कें लोगों को कर रहे आकर्षित
बोकारो कांग्रेस प्रत्याशी से भी मिल चुके हैं सरयू
बता दें कि सरयू राय ने पिछले दिनों बोकारो से महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह से भी मुलाकात की थी. इस दौरान भी उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा था. ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष के लिए चुनाव प्रचार में जाने की बात से भी झारखंड की राजनीतिक और चुनाव में असर पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं.