ETV Bharat / state

रांची के बूटी में पाहन की संदेहास्पद मौत, हत्या या हादसा की जांच में जुटी पुलिस - etv news

Sanjay Pahan body found in Ranchi. रांची के सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. संजय पाहन इलाके के जाने-माने व्यक्ति थे. उनका शव घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में मिला है.

Sanjay Pahan body found in Ranchi
Sanjay Pahan body found in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 2:14 PM IST

रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती निवासी संजय पाहन का शव खून से लथपथ अवस्था में घर के आंगन से बरामद किया गया है. उनके सिर पर गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं. संजय पाहन का आदिवासी समाज में काफी सम्मान था. उन्हें बूटी का जमींदार भी कहा जाता है. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद बस्ती में मातम पसरा हुआ है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर संजय आंगन में खून से लथपथ अवस्था में कैसे मिले. मामले की जानकारी परिजनों द्वारा सदर पुलिस को दी गयी है.

जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी, सदर थानेदार समेत एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. मामला हत्या का है या हादसा पुलिस इसकी जांच कर रही है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि संजय पाहन की मौत संदिग्ध लग रही है. मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. मामला हत्या का है या हादसा का इसकी जांच की जा रही है. सदर डीएसपी ने यह भी बताया कि परिजन भी कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

मेडिकल बोर्ड का गठन कर होगा पोस्टमार्टम: मिली जानकारी के मुताबिक संजय पाहन के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया जायेगा ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके. संजय पाहन आदिवासी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद समाज में शोक का माहौल है और हर कोई चाहता है कि उनकी मौत की असली वजह सामने आए.

रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती निवासी संजय पाहन का शव खून से लथपथ अवस्था में घर के आंगन से बरामद किया गया है. उनके सिर पर गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं. संजय पाहन का आदिवासी समाज में काफी सम्मान था. उन्हें बूटी का जमींदार भी कहा जाता है. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद बस्ती में मातम पसरा हुआ है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर संजय आंगन में खून से लथपथ अवस्था में कैसे मिले. मामले की जानकारी परिजनों द्वारा सदर पुलिस को दी गयी है.

जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी, सदर थानेदार समेत एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. मामला हत्या का है या हादसा पुलिस इसकी जांच कर रही है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि संजय पाहन की मौत संदिग्ध लग रही है. मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. मामला हत्या का है या हादसा का इसकी जांच की जा रही है. सदर डीएसपी ने यह भी बताया कि परिजन भी कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

मेडिकल बोर्ड का गठन कर होगा पोस्टमार्टम: मिली जानकारी के मुताबिक संजय पाहन के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया जायेगा ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके. संजय पाहन आदिवासी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद समाज में शोक का माहौल है और हर कोई चाहता है कि उनकी मौत की असली वजह सामने आए.

यह भी पढ़ें: बिहार की छात्रा ने झारखंड में की आत्महत्या, नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में मिला शव

यह भी पढ़ें: खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

यह भी पढ़ें: रांची में हत्या और चोरी, नामकुम में मिला अज्ञात शव, बरियातू में बुजुर्ग महिला के घर से लाखों का सामान लेकर चंपत हुए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.