ETV Bharat / state

'नीतीश CM नहीं बनें इसके लिए 2020 में क्या-क्या कर रहे थे कुशवाहा, हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट' - CM Nitish Kumar

बीजेपी और जदयू के बीच तल्खी (Tension between BJP JDU) बढ़ती जा रही है. बिहार के सीएम को लेकर विवाद अभी खत्म भी हुआ कि सम्राट अशोक की जयंती समारोह को लेकर सियासत चरम पर है. मंत्री सम्राट चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग नीतीश को चुनाव में हराने में लगे थे वही आज बयानबाजी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

samrat-choudhary-on-upendra-kushwaha-regarding-cm-nitish-kumar
samrat-choudhary-on-upendra-kushwaha-regarding-cm-nitish-kumar
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:09 PM IST

पटना: बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद पर आगे भी काबिज रहेंगे या नहीं इसको लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा था कि फिलहाल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, आगे क्या होगा, किसी को पता नहीं. इस बयान के तुरंत बाद जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई थी. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही इस पद पर आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का गठबंधन रहेगा, तब तक नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे. अब उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर बीजेपी कोटे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (samrat choudhary attacked upendra kushwaha) ने निशाना साधा है.

सम्राट चौधरी का बयान: बीजेपी कोटे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले भी नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री माना था. देश के प्रधानमंत्री ने जिस चीज की घोषणा की उसको आगे भी चलाने का काम हमलोग कर रहे हैं. इसलिए कोई भी इफ और बट कर रहे हैं तो उनसे पूछिए कि चुनाव में वो क्या कर रहे थे?

सम्राट चौधरी का बयान

"नीतीश कुमार को हराने के लिए कौन-कौन लगे थे. इसकी हम लोग लिस्ट जारी कर सकते हैं. बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बने इसके लिए 2020 के चुनाव में किसने क्या-क्या किया है. यही हम लोग बताने का काम करेंगे."- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री, बिहार

सम्राट अशोक की जयंती पर राजनीति: साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर कोई भी दल सम्राट अशोक की जयंती समारोह नहीं मनाती है. जेडीयू और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे और सम्राट अशोक की जयंती को लेकर बयानबाजी तेज है. दोनों तरफ से दावे हो रहे हैं और एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी किया जा रहा है. 8 अप्रैल को बीजेपी सम्राट अशोक की जयंती मनाने जा रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित कई नेता शामिल होंगे. वहीं 9 अप्रैल को जदयू के तरफ से भी पटना में ही सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी और उसमें भी जदयू के दिग्गज शामिल होंगे.

संजय जायसवाल ने कहा था कि: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आप यहां से बाहर निकलकर जाएं और दुर्घटना नहीं हो, यह कोई जानता है क्या? प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग दल हैं. अगर एक ही नीति और एक ही विचार होता तो एक ही दल नहीं होते.

'नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के सीएम': दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार 2025 तक ही बिहार एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री हैं. इस पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, तब तक नेता बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई कंफ्यूजन हो तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. बीजेपी नेताओं की तरफ से बार-बार आ रहे बयान पर कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, ऐसे में भला कोई क्या कर सकता है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद पर आगे भी काबिज रहेंगे या नहीं इसको लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा था कि फिलहाल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, आगे क्या होगा, किसी को पता नहीं. इस बयान के तुरंत बाद जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई थी. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही इस पद पर आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का गठबंधन रहेगा, तब तक नीतीश कुमार ही गठबंधन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे. अब उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर बीजेपी कोटे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (samrat choudhary attacked upendra kushwaha) ने निशाना साधा है.

सम्राट चौधरी का बयान: बीजेपी कोटे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले भी नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री माना था. देश के प्रधानमंत्री ने जिस चीज की घोषणा की उसको आगे भी चलाने का काम हमलोग कर रहे हैं. इसलिए कोई भी इफ और बट कर रहे हैं तो उनसे पूछिए कि चुनाव में वो क्या कर रहे थे?

सम्राट चौधरी का बयान

"नीतीश कुमार को हराने के लिए कौन-कौन लगे थे. इसकी हम लोग लिस्ट जारी कर सकते हैं. बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बने इसके लिए 2020 के चुनाव में किसने क्या-क्या किया है. यही हम लोग बताने का काम करेंगे."- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री, बिहार

सम्राट अशोक की जयंती पर राजनीति: साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर कोई भी दल सम्राट अशोक की जयंती समारोह नहीं मनाती है. जेडीयू और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे और सम्राट अशोक की जयंती को लेकर बयानबाजी तेज है. दोनों तरफ से दावे हो रहे हैं और एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी किया जा रहा है. 8 अप्रैल को बीजेपी सम्राट अशोक की जयंती मनाने जा रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित कई नेता शामिल होंगे. वहीं 9 अप्रैल को जदयू के तरफ से भी पटना में ही सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी और उसमें भी जदयू के दिग्गज शामिल होंगे.

संजय जायसवाल ने कहा था कि: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आप यहां से बाहर निकलकर जाएं और दुर्घटना नहीं हो, यह कोई जानता है क्या? प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग दल हैं. अगर एक ही नीति और एक ही विचार होता तो एक ही दल नहीं होते.

'नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के सीएम': दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि नीतीश कुमार 2025 तक ही बिहार एनडीए के नेता और मुख्यमंत्री हैं. इस पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, तब तक नेता बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई कंफ्यूजन हो तो अपने केंद्रीय नेतृत्व से बात कर लें. बीजेपी नेताओं की तरफ से बार-बार आ रहे बयान पर कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, ऐसे में भला कोई क्या कर सकता है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.