ETV Bharat / state

रांची के स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर पर लिए गए 839 सैंपल, 77 लोग मिले संक्रमित - statics test center in ranchi

रांची के स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर पर सोमवार को कुल 839 सैंपल एकत्र किए गए, जिसमें 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सबसे अधिक 169 लोगों के नमूने जगन्नाथ क्लब धुर्वा में लिए गए.

statics test center
statics test center
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:35 AM IST

रांची: कोविड-19 के जांच के लिए शहर के आठ स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं. स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर सोमवार को कुल 839 सैंपल एकत्र किए गए, जिसमें 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 762 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 47 लोगों के सैंपल जमा किए गए. इसके तहत जिला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 11, हरमू में 5, डोरंडा में 6, चुटिया में 1 और धुर्वा स्थित कैंप में 24 सैंपल लिए गए.

8 जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

1. जिला स्कूल, रांची - 118

2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू - 84

3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा - 155

4. जगन्नाथ क्लब, धुर्वा - 169

5. राम लखन सिंह यादव कॉलेज - 75

6. स्वागत बैंक्विट हॉल हरमू - 125

7. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 83

8. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू - 30

रांची: कोविड-19 के जांच के लिए शहर के आठ स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं. स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर सोमवार को कुल 839 सैंपल एकत्र किए गए, जिसमें 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 762 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 47 लोगों के सैंपल जमा किए गए. इसके तहत जिला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 11, हरमू में 5, डोरंडा में 6, चुटिया में 1 और धुर्वा स्थित कैंप में 24 सैंपल लिए गए.

8 जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

1. जिला स्कूल, रांची - 118

2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू - 84

3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा - 155

4. जगन्नाथ क्लब, धुर्वा - 169

5. राम लखन सिंह यादव कॉलेज - 75

6. स्वागत बैंक्विट हॉल हरमू - 125

7. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 83

8. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू - 30

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.