ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने में रांची का सदर अस्पताल अव्वल, देशभर में मिला दूसरा नंबर

आयुष्मान भारत योजना को जन-जन तक पहुंचाने में रांची के सदर अस्पताल ने पूरे देश में दूसरा स्थान पाया है. जो राज्य के लिए गौरव की बात है. उपायुक्त ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जो प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इस योजना की शुरूआत झारखंड से की गई थी.

राय महिमापत रे, उपायुक्त
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 10:32 PM IST

रांचीः आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची का सदर अस्पताल में अब तक 6,840 से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिला है. इसके साथ ही पूरे देश के सभी सदर अस्पतालों में रांची का सदर अस्पताल दूसरे स्थान पर है. इसकी जानकारी उपायुक्त राय महिमापत रे ने दी.

देखें पूरी खबर
पूरे देश में दूसरे नंबर पर रांची का सदर अस्पताल

उपायुक्त ने बताया कि पिछले साल 23 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था. ऐसे में 1 साल के अंदर रांची के सदर अस्पताल से 6 हजार 8 सौ 40 लोगों को योजना का लाभ मिला है. इसके साथ ही पूरे देश के सदर अस्पतालों में रांची का सदर अस्पताल दूसरे नंबर पर है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में दसवें नंबर पर और सभी पब्लिक और प्राइवेट अस्पतालों में देशभर में 27 वें स्थान पर है. उन्होंने इसका श्रेय निवर्तमान डीडीसी दिव्यांशु झा और सिविल सर्जन को दिया है.

ये भी पढ़ें- 137 साल पुराना है रांची के दुर्गा बाड़ी का इतिहास, 1883 में पहली बार की गई थी दुर्गा पूजा

गोल्डन कार्ड प्रज्ञा केंद्र से बनवाए

वहीं, उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के लिए 62 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बची है. जबकि इस योजना के तहत पैसे खर्च किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर रांची के सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिलाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने यह भी अपील की है कि जो गोल्डन कार्ड नहीं बनवा सके हैं, वह निशुल्क प्रज्ञा केंद्र में जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. जिससे गोल्डन कार्डधारी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकें.


ये भी पढ़ें- दो दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

योजना का लाभ नहीं देने पर होगी कार्रवाई

वहीं, प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नहीं दिए जाने की शिकायत पर कार्रवाई भी की जा रही है. जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के साथ इस योजना को लेकर बैठक की जाएगी. जिससे लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

रांचीः आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची का सदर अस्पताल में अब तक 6,840 से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिला है. इसके साथ ही पूरे देश के सभी सदर अस्पतालों में रांची का सदर अस्पताल दूसरे स्थान पर है. इसकी जानकारी उपायुक्त राय महिमापत रे ने दी.

देखें पूरी खबर
पूरे देश में दूसरे नंबर पर रांची का सदर अस्पताल

उपायुक्त ने बताया कि पिछले साल 23 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था. ऐसे में 1 साल के अंदर रांची के सदर अस्पताल से 6 हजार 8 सौ 40 लोगों को योजना का लाभ मिला है. इसके साथ ही पूरे देश के सदर अस्पतालों में रांची का सदर अस्पताल दूसरे नंबर पर है. वहीं, सरकारी अस्पतालों में दसवें नंबर पर और सभी पब्लिक और प्राइवेट अस्पतालों में देशभर में 27 वें स्थान पर है. उन्होंने इसका श्रेय निवर्तमान डीडीसी दिव्यांशु झा और सिविल सर्जन को दिया है.

ये भी पढ़ें- 137 साल पुराना है रांची के दुर्गा बाड़ी का इतिहास, 1883 में पहली बार की गई थी दुर्गा पूजा

गोल्डन कार्ड प्रज्ञा केंद्र से बनवाए

वहीं, उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के लिए 62 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बची है. जबकि इस योजना के तहत पैसे खर्च किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर रांची के सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिलाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने यह भी अपील की है कि जो गोल्डन कार्ड नहीं बनवा सके हैं, वह निशुल्क प्रज्ञा केंद्र में जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. जिससे गोल्डन कार्डधारी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकें.


ये भी पढ़ें- दो दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

योजना का लाभ नहीं देने पर होगी कार्रवाई

वहीं, प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नहीं दिए जाने की शिकायत पर कार्रवाई भी की जा रही है. जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के साथ इस योजना को लेकर बैठक की जाएगी. जिससे लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

Intro:रांची.आयुष्मान भारत योजना के तहत रांची के सदर अस्पताल में अब तक 6840 से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिला है। इसके साथ ही पूरे देश के सभी सदर अस्पतालों में रांची का सदर अस्पताल दूसरे स्थान पर है। जो गौरव की बात है। इसकी जानकारी जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी ।








Body:उन्होंने बताया कि पिछले साल 23 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था। ऐसे में 1 साल के अंदर रांची के सदर अस्पताल से 6840 लोगों को योजना का लाभ मिला है। इसके साथ ही पूरे देश के सदर अस्पताल में रांची का सदर अस्पताल दूसरे नंबर पर है। जबकि सरकारी अस्पतालों में दसवें नंबर पर और सभी पब्लिक और प्राइवेट अस्पतालों में देशभर के 27 वे स्थान पर है। उन्होंने इसका श्रेय निवर्तमान डीडीसी दिव्यांशु झा और सिविल सर्जन को दिया है।


Conclusion:उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों की 62 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बची है। बल्कि इस योजना के तहत पैसे खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर रांची के सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिलाने की कोशिश की जाएगी और उन्होंने यह भी अपील की है कि जो गोल्डन कार्ड नहीं बनवा सके हैं। वह निशुल्क प्रज्ञा केंद्र में जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। ताकि गोल्डन कार्ड धारी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकें।


वहीं प्राइवेट अस्पतालों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नहीं दिए जाने की शिकायत पर कार्रवाई भी की जा रही है और जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के साथ इस योजना के बाबत बैठक की जाएगी ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.