रांची: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के नतीजे आ गए. भारतीय टीम को बांग्लादेश ने 3 विकेट से हराकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम में शामिल रांची के सुशांत मिश्रा के घर पर भी जीत को लेकर लगातार दुआएं की जा रही थी. लेकिन जैसे ही मैच के नतीजे आए सुशांत मिश्रा के घर का माहौल ही बदल गया. उसके माता और पिता काफी मायूस दिखे. वहीं उनके दोस्त अपने आंसू नहीं रोक पाये.
और पढ़ें- भारतीय अंडर 19 खिलाड़ी सुशांत मिश्रा के पिता ने ETV BHARAT से खास बातचीत की, बताए कई अनछुए राज
सुबह से ही अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच को लेकर राजधानी रांची का माहौल काफी रोमांचक था. लेकिन जैसे ही पता चला भारतीय टीम 177 पर ऑल आउट हो गई है, तमाम लोग थोड़े मायूस हुए. लेकिन भारतीय टीम के धुरंधर बॉलर रांची के सुशांत की बॉलिंग पर सबको भरोसा था और उम्मीद पर सुशांत खरे भी उतरे. उन्होंने बांग्लादेश के 2 विकेट चटकाए, हालांकि यह मैच भारत हार गया और जैसे ही मैच का परिणाम आया सुशांत के घर का माहौल ही बदल गया. उसके माता-पिता भी काफी दुखी दिखे, लेकिन अंत तक भारतीय टीम के संघर्ष को उन्होंने सलाम भी किया.