ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे झारखंड के बच्चों पर मंत्री आलमगीर आलम का बयान, कहा- सीएम ने विदेश मंत्रालय से की है बात - रांची न्यूज

यूक्रेन में रह रहे झारखंड के छात्र छात्राओं की वापसी सकुशल होगी. इसको लेकर झारखंड सरकार की ओर से पहल शुरू कर दी गई है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए विदेश मंत्रालय से बात की है. जल्द ही इस पर कोई फैसला होगा.

Rural Development Minister Alamgir Alam
यूक्रेन में फंसे झारखंड के बच्चों की होगी सकुशल वापसी
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:26 PM IST

रांचीः यूक्रेन में फंसे झारखंड के बच्चों की सकुशल वापसी होगी. इसको लेकर झारखंड सरकार की ओर से कदम उठाई जा रही है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि झारखंड के बड़ी संख्या में लोग यूक्रेन में फंसे हैं. इन लोगों को लाने के लिए झारखंड सरकार ने भारत सरकार से संपर्क की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से बात की है.

यह भी पढ़ेंःदुमका के छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जमशेदपुर, गोड्डा, दुमका और रांची आदि जिलों के छात्र-छात्राएं यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी सूचना मिली है. राज्य सरकार पूरी नजर रख रही है और इस दिशा में पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्रालय से यूक्रेन के फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है.

क्या कहते हैं मंत्री

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची को टैग करते हुए लिखा है कि झारखंड के आदित्य राज सहित अन्य लोग यूक्रेन में फंसे हैं. झारखंड के लोग पढ़ाई और अन्य काम करने यूक्रेन गए हैं. उन लोगों की मदद करते हुए झारखंड लाने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि गोड्डा के रहने वाले विश्वनाथ दास ने ट्वीट कर सरकार से अपने बेटे आदित्य राज की सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस दिशा में पहल करते हुए गुरुवार को विदेश मंत्रालय से संपर्क किया.

रांचीः यूक्रेन में फंसे झारखंड के बच्चों की सकुशल वापसी होगी. इसको लेकर झारखंड सरकार की ओर से कदम उठाई जा रही है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि झारखंड के बड़ी संख्या में लोग यूक्रेन में फंसे हैं. इन लोगों को लाने के लिए झारखंड सरकार ने भारत सरकार से संपर्क की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से बात की है.

यह भी पढ़ेंःदुमका के छात्र यूक्रेन में फंसे, वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जमशेदपुर, गोड्डा, दुमका और रांची आदि जिलों के छात्र-छात्राएं यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी सूचना मिली है. राज्य सरकार पूरी नजर रख रही है और इस दिशा में पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्रालय से यूक्रेन के फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है.

क्या कहते हैं मंत्री

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची को टैग करते हुए लिखा है कि झारखंड के आदित्य राज सहित अन्य लोग यूक्रेन में फंसे हैं. झारखंड के लोग पढ़ाई और अन्य काम करने यूक्रेन गए हैं. उन लोगों की मदद करते हुए झारखंड लाने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि गोड्डा के रहने वाले विश्वनाथ दास ने ट्वीट कर सरकार से अपने बेटे आदित्य राज की सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस दिशा में पहल करते हुए गुरुवार को विदेश मंत्रालय से संपर्क किया.

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.