रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा बीमार हैं. उनका इलाज अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की मां जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए रांची के पहाड़ी मंदिर में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ की आराधना और रुद्राभिषेक करवाया (Rudrabhishek for PM Mother Hiraba Recovery).
यह भी पढ़ें: गुजरात : बीमार मां से अस्पताल में मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी की मां के लिए पूजा: रुद्राभिषेक पूजा का नेतृत्व प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति सदस्य संजय जायसवाल ने किया. ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर के पुजारी माखन और मनोज मिश्रा के साथ पांच पुजारियों की टीम ने भगवान भोलेनाथ का पूजन पूरे मनोयोग और श्रद्धाभाव से कराया. साथ ही पीएम मोदी की माता जी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.
रुद्राभिषेक में भाजपा के ये नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कराए गए रुद्राभिषेक में जिला युवा भाजपा के शुभम कुमार जायसवाल, युवा जिला मंत्री राजकुमार जायसवाल, महामंत्री सुखदेवनगर मंडल, अविनाश राय, पंकज मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, अंकित राजपाल, सुमित बड़ाइक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.
बीमार हीरा बा की स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार : गुजरात के अहमदाबाद में UN मेहता अस्पताल में इलाज करा रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. 99 वर्ष से अधिक उम्र की पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना देशवासियों के साथ साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की माता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. गौरतलब है कि UN मेहता अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि हीराबा की तबीयत पहले से बेहतर है.