ETV Bharat / state

रिम्स के कैदी वार्ड में हंगामा, गुस्साए कैदियों ने नहीं खाया सुबह का नाश्ता

RIMS Ranchi के कैदी वार्ड में कैदियों ने जमकर हंगामा किया. कैदियों ने वार्ड में लगे आरओ से गंदा पानी आने की शिकायत की. इसके अलावा और भी कई परेशानी बताई. आक्रोशित कैदियों ने सुबह का नाश्ता भी नहीं किया.

Prisoner Ward of RIMS Ranchi
Prisoner Ward of RIMS Ranchi
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 4:19 PM IST

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कैदी वार्ड में इलाजरत कैदियों ने जमकर हंगामा किया है (Ruckus in Prisoner Ward of RIMS). जानकारी के अनुसार वार्ड में पानी नहीं आने से नाराज कैदियों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान सभी कैदी एक स्वर में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत करने के लिए जोर दे रहे थे. प्रबंधन से बात नहीं होने पर नाराज कैदियों ने सुबह का नाश्ता भी नहीं खाया है.

इसे भी पढ़ें: तेनुघाट उपकारा के कैदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कैदियों को क्या परेशानी: रिम्स कैदी वार्ड (Prisoner Ward of RIMS) में राज्य के विभिन्न जेल से आए 21 कैदी भर्ती हैं. इनमें 19 पुरुष और 2 महिला कैदी हैं, जिनका इलाज अस्पताल के विभिन्न विभागों में चल रहा है. कैदियों ने कहा कि वार्ड में लगा आरओ मशीन से गंदा पानी आता है. ऐसे में हम सभी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. रिम्स के बेसमेंट में स्थित कैदी वार्ड के खिड़की में लगा शीशा भी टूटा हुआ है, जिस वजह से वार्ड के अंदर बारिश का पानी आता है. कैदी इसे लेकर भी परेशान हैं. कैदियों का आक्रोश को देखते हुए कैदी वार्ड में मौजूद नर्स ने सभी को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद कैदी शांत हुए.

रिम्स में परेशानी आम: मालूम हो रिम्स में भर्ती मरीज आए दिन किसी न किसी कारण परेशान रहते हैं. हाल ही रिम्स के ऑनलाइन सिस्टम फेल हो जाने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा. रिम्स में हर तीसरे-चौथे दिन सर्वर फेल होने की वजह से घंटों मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं होता. कई तो बिना डॉक्टर से दिखाए बैरंग लौट जाते हैं तो कई मरीज निजी नर्सिंग होम या अस्पताल के ओपीडी में जाकर इलाज कराने को मजबूर होते हैं तो जो पैसे से कमजोर हैं, वह रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर घंटों इस उम्मीद में बैठे रहते हैं कि सर्वर ठीक होगा तो पर्ची कट जाएगी और डॉक्टर साहब उनके मरीज को भी देख लेंगे.

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कैदी वार्ड में इलाजरत कैदियों ने जमकर हंगामा किया है (Ruckus in Prisoner Ward of RIMS). जानकारी के अनुसार वार्ड में पानी नहीं आने से नाराज कैदियों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान सभी कैदी एक स्वर में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत करने के लिए जोर दे रहे थे. प्रबंधन से बात नहीं होने पर नाराज कैदियों ने सुबह का नाश्ता भी नहीं खाया है.

इसे भी पढ़ें: तेनुघाट उपकारा के कैदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

कैदियों को क्या परेशानी: रिम्स कैदी वार्ड (Prisoner Ward of RIMS) में राज्य के विभिन्न जेल से आए 21 कैदी भर्ती हैं. इनमें 19 पुरुष और 2 महिला कैदी हैं, जिनका इलाज अस्पताल के विभिन्न विभागों में चल रहा है. कैदियों ने कहा कि वार्ड में लगा आरओ मशीन से गंदा पानी आता है. ऐसे में हम सभी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. रिम्स के बेसमेंट में स्थित कैदी वार्ड के खिड़की में लगा शीशा भी टूटा हुआ है, जिस वजह से वार्ड के अंदर बारिश का पानी आता है. कैदी इसे लेकर भी परेशान हैं. कैदियों का आक्रोश को देखते हुए कैदी वार्ड में मौजूद नर्स ने सभी को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद कैदी शांत हुए.

रिम्स में परेशानी आम: मालूम हो रिम्स में भर्ती मरीज आए दिन किसी न किसी कारण परेशान रहते हैं. हाल ही रिम्स के ऑनलाइन सिस्टम फेल हो जाने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा. रिम्स में हर तीसरे-चौथे दिन सर्वर फेल होने की वजह से घंटों मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं होता. कई तो बिना डॉक्टर से दिखाए बैरंग लौट जाते हैं तो कई मरीज निजी नर्सिंग होम या अस्पताल के ओपीडी में जाकर इलाज कराने को मजबूर होते हैं तो जो पैसे से कमजोर हैं, वह रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर घंटों इस उम्मीद में बैठे रहते हैं कि सर्वर ठीक होगा तो पर्ची कट जाएगी और डॉक्टर साहब उनके मरीज को भी देख लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.