ETV Bharat / state

RU की महिला हॉकी टीम बनी चैंपियन, ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक

रांची यूनिवर्सिटी में महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है. आरयू ने रविवार को दो मैच खेला. पहला मैच ग्वालियर यूनिवर्सिटी से वहीं दूसरा मैच पंजाब यूनिवर्सिटी से खेला. दोनों ही मैच में टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की.

RU women hockey team won gold medal
आरयू की महिला हॉकी टीम बनी चैंपियन
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:33 PM IST

रांची: चेन्नई में चल रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता में रांची यूनिवर्सिटी की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित कर विजेता बन गई है. आरयू टीम की ओर अलबेला रानी टोप्पो के अलावा सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

इससे पहले रविवार को ही खेले गए सेमीफाइनल में आरयू की टीम ने ग्वालियर यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित किया था. इस मैच में भी रांची की तेजतर्रार खिलाड़ी अलबेला रानी टोप्पो ने बेहतर प्रदर्शन किया था. अनिमा तिदु, सुभाषी हेमरोम, सीतामणी टोपनो, अलका डुंगडुंग, सिमता मिंज, अंशु लकड़ा, दिपत्ति टोपो, नीतू कुमारी, दिब्या डुंगडुंग, रोशनी डुंगडुंग, प्रिया डुंगडुंग,अंजली बिंझिया टीम की सदस्य हैं.

इसे भी पढे़ं:- बदहाल हो चुका है राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, टूटे-फूटे टर्फ में अभ्यास करने को मजबूर खिलाड़ी

स्वर्ण पदक जितने पर पूरी टीम को हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलनाथ सिंह, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, असुंता लकड़ा, मनोज कोनबेगी, सहित कई पदधिकारियों और यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश पांडेय ने भी शुभकामनाएं दी है.

रांची: चेन्नई में चल रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता में रांची यूनिवर्सिटी की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित कर विजेता बन गई है. आरयू टीम की ओर अलबेला रानी टोप्पो के अलावा सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

इससे पहले रविवार को ही खेले गए सेमीफाइनल में आरयू की टीम ने ग्वालियर यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित किया था. इस मैच में भी रांची की तेजतर्रार खिलाड़ी अलबेला रानी टोप्पो ने बेहतर प्रदर्शन किया था. अनिमा तिदु, सुभाषी हेमरोम, सीतामणी टोपनो, अलका डुंगडुंग, सिमता मिंज, अंशु लकड़ा, दिपत्ति टोपो, नीतू कुमारी, दिब्या डुंगडुंग, रोशनी डुंगडुंग, प्रिया डुंगडुंग,अंजली बिंझिया टीम की सदस्य हैं.

इसे भी पढे़ं:- बदहाल हो चुका है राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, टूटे-फूटे टर्फ में अभ्यास करने को मजबूर खिलाड़ी

स्वर्ण पदक जितने पर पूरी टीम को हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलनाथ सिंह, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, असुंता लकड़ा, मनोज कोनबेगी, सहित कई पदधिकारियों और यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश पांडेय ने भी शुभकामनाएं दी है.

Intro:रांची


चेन्नई में चल रही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता में झारखण्ड की रांची यूनिवर्सिटी की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित कर विजेता बनी है.

Body:रांची की टीम की ओर से अलबेला रानी टोप्पो ने गोल की.इससे पूर्व आज ही खेले गए सेमीफाइनल में इस टीम ने ग्वालियर यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित किया था.इस मैच में रांची के तेजतर्रार खिलाडी अलबेला रानी टोप्पो ने गोल किया था.अनिमा तिदु, सुभाषी हेमरोम,सीतामणी टोपनो,अलका डुंगडुंग,सिमता मिंज,अंशु लकड़ा,दिपत्ति टोपो, नीतू कुमारी,दिब्या डुंगडुंग,रोशनी डुंगडुंग,प्रिया डुंगडुंग,अंजली बिंझिया टीम के सदस्य है.

Conclusion:स्वर्णपदक जितने पर पूरी टीम को हॉकी झारखण्ड के अध्यक्ष भोलनाथ सिंह,विजय शंकर सिंह,रजनीस कुमार,असुंता लकड़ा,मनोज कोनबेगी, सहित समस्त पदधिकारियों और यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश पांडेय ने भी शुभकामनाएं दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.