रांची: चेन्नई में चल रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला हॉकी प्रतियोगिता में रांची यूनिवर्सिटी की टीम ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित कर विजेता बन गई है. आरयू टीम की ओर अलबेला रानी टोप्पो के अलावा सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
इससे पहले रविवार को ही खेले गए सेमीफाइनल में आरयू की टीम ने ग्वालियर यूनिवर्सिटी को 1-0 से पराजित किया था. इस मैच में भी रांची की तेजतर्रार खिलाड़ी अलबेला रानी टोप्पो ने बेहतर प्रदर्शन किया था. अनिमा तिदु, सुभाषी हेमरोम, सीतामणी टोपनो, अलका डुंगडुंग, सिमता मिंज, अंशु लकड़ा, दिपत्ति टोपो, नीतू कुमारी, दिब्या डुंगडुंग, रोशनी डुंगडुंग, प्रिया डुंगडुंग,अंजली बिंझिया टीम की सदस्य हैं.
इसे भी पढे़ं:- बदहाल हो चुका है राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, टूटे-फूटे टर्फ में अभ्यास करने को मजबूर खिलाड़ी
स्वर्ण पदक जितने पर पूरी टीम को हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलनाथ सिंह, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, असुंता लकड़ा, मनोज कोनबेगी, सहित कई पदधिकारियों और यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश पांडेय ने भी शुभकामनाएं दी है.