ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने खुद को बताया हनुमान अवतार, इन्हे कहा रावण, कंस और भस्मासुर - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस क्रम में बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी ने बड़ा बयान दिया है.

SP Candidate Suraj Mahato
बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 2:24 PM IST

धनबादः बाघमारा विधानसभा काफी अहम सीट मानी जा रही है. इस सीट से बीजेपी की ओर से सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो चुनावी मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो और सपा (समाजवादी पार्टी) से सूरज महतो भी ताल ठोक रहे हैं. सूरज महतो ने दोनों दलों के प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए एक को रावण तो दूसरे को कंस बताया है. जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी को भस्मासुर की संज्ञा दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सूरज महतो ने यह बयान दिया है.

बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि लोगों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे लोगों के बीच समर्थन मांगने नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र की जनता के बेटे, भतीजे और भाई हैं और बेटे, भतीजे और भाई को समर्थन मांगने की जरूरत नहीं है. सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता मेरी अभिभावक हैं, बहन हैं और भाई हैं. उनके अंडर हम हैं और मेरे ऊपर वह हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बाघमारा क्षेत्र का एक ही बेटा, एक ही भतीजा और एक ही भाई है और उन्हें पूर्व विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी.

बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा में एक विनाशकारी छाया एक बड़े समय से छाई हुई है, जो बाघमारा को निगलने का प्रयास कर रही है. बाघमारा में एक नए रावण की उत्पत्ति हुई है, जो राम मंदिर बनाने के पीछे सिर्फ और सिर्फ ढोंग रच रहा है. वह रावण है, जो बाघमारा को 15 सालों से खाए जा रहा है और उसके ऊपर बैठा हुआ है कंस है, जो 4 साल 11 महीने अपने घर पर बैठा रहता है और जब इलेक्शन आता है तो हाथ छाप को लेकर बाहर आता है, जो बोलता है कि रावण से कुछ बच गया है तो कंस आपका कुछ छोड़ने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि इन दोनों के बाद अब एक भस्मासुर आ गया, जो बोल रहा है कि मैं सैकड़ों के बाद को तो खाई में दफनाया था. अब इन दोनों से अगर कोई बच गया है तो हम सब को ढूंढ-ढूंढकर खाई में दफना देंगे. सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी कई तरह की समस्याएं हैं. लोगों का बाघमारा क्षेत्र में रहना भी दूभर हो गया है. समस्या नहीं, बाघमारा में विकराल परछाई छाई हुई है. जिसको हटाने के लिए बाघमारा की जनता ने सूरज महतो को भाई, भतीजा और बेटा बनाया है. यदि जनता के लिए अपनी जान की आहूति भी देनी पड़ी तो दे देंगे. बाघमारा से विकराल परछाई हटेगी और फिर से बाघमारा की जनता खुशहाल जीवन व्यतीत करेगी.

सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में इस बार नया इतिहास लिखा जाएगा. बाघमारा को देखने के लिए लोगों को यहां आने के लिए मजबूर कर देंगे. बाघमारा जो ढुल्लू का गढ़ बना हुआ है यह गढ़ राम का नहीं, बल्कि रावण का गढ़ है. रावण के घर को हनुमान ने किस तरह से जलाया था यह सभी को पता है. इस बार उसका घर जलने वाला है. 23 तारीख के बाद यह गढ़ इतिहास के पन्नों से मिटा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह विधायक और सांसद का सम्मान देने के लायक नहीं है. वह एक रावण है. विधायक रहते उसने बाघमारा को खा लिया, अब सांसद बनने के बाद पूरे धनबाद को खाने का प्लान है. उन्होंने कहा कि मुझे हेलिकॉप्टर और फॉर्च्यूनर से आने वाले स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं है. हमारी जनता ही हमारी स्टार प्रचारक है. जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं. उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: बाघमारा भाजपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, कार्यकर्ताओं ने किया निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान

Jharkhand Election 2024: ढुल्लू महतो के गढ़ में रोहित यादव बिगाड़ सकते हैं खेल! जानें, कैसे

Jharkhand Assembly Election 2024: बाघमारा में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, कहा- मोदी की गारंटी लाइफ टाइम गारंटी

धनबादः बाघमारा विधानसभा काफी अहम सीट मानी जा रही है. इस सीट से बीजेपी की ओर से सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो चुनावी मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो और सपा (समाजवादी पार्टी) से सूरज महतो भी ताल ठोक रहे हैं. सूरज महतो ने दोनों दलों के प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए एक को रावण तो दूसरे को कंस बताया है. जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी को भस्मासुर की संज्ञा दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सूरज महतो ने यह बयान दिया है.

बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि लोगों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे लोगों के बीच समर्थन मांगने नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र की जनता के बेटे, भतीजे और भाई हैं और बेटे, भतीजे और भाई को समर्थन मांगने की जरूरत नहीं है. सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता मेरी अभिभावक हैं, बहन हैं और भाई हैं. उनके अंडर हम हैं और मेरे ऊपर वह हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बाघमारा क्षेत्र का एक ही बेटा, एक ही भतीजा और एक ही भाई है और उन्हें पूर्व विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी.

बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा में एक विनाशकारी छाया एक बड़े समय से छाई हुई है, जो बाघमारा को निगलने का प्रयास कर रही है. बाघमारा में एक नए रावण की उत्पत्ति हुई है, जो राम मंदिर बनाने के पीछे सिर्फ और सिर्फ ढोंग रच रहा है. वह रावण है, जो बाघमारा को 15 सालों से खाए जा रहा है और उसके ऊपर बैठा हुआ है कंस है, जो 4 साल 11 महीने अपने घर पर बैठा रहता है और जब इलेक्शन आता है तो हाथ छाप को लेकर बाहर आता है, जो बोलता है कि रावण से कुछ बच गया है तो कंस आपका कुछ छोड़ने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि इन दोनों के बाद अब एक भस्मासुर आ गया, जो बोल रहा है कि मैं सैकड़ों के बाद को तो खाई में दफनाया था. अब इन दोनों से अगर कोई बच गया है तो हम सब को ढूंढ-ढूंढकर खाई में दफना देंगे. सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी कई तरह की समस्याएं हैं. लोगों का बाघमारा क्षेत्र में रहना भी दूभर हो गया है. समस्या नहीं, बाघमारा में विकराल परछाई छाई हुई है. जिसको हटाने के लिए बाघमारा की जनता ने सूरज महतो को भाई, भतीजा और बेटा बनाया है. यदि जनता के लिए अपनी जान की आहूति भी देनी पड़ी तो दे देंगे. बाघमारा से विकराल परछाई हटेगी और फिर से बाघमारा की जनता खुशहाल जीवन व्यतीत करेगी.

सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में इस बार नया इतिहास लिखा जाएगा. बाघमारा को देखने के लिए लोगों को यहां आने के लिए मजबूर कर देंगे. बाघमारा जो ढुल्लू का गढ़ बना हुआ है यह गढ़ राम का नहीं, बल्कि रावण का गढ़ है. रावण के घर को हनुमान ने किस तरह से जलाया था यह सभी को पता है. इस बार उसका घर जलने वाला है. 23 तारीख के बाद यह गढ़ इतिहास के पन्नों से मिटा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह विधायक और सांसद का सम्मान देने के लायक नहीं है. वह एक रावण है. विधायक रहते उसने बाघमारा को खा लिया, अब सांसद बनने के बाद पूरे धनबाद को खाने का प्लान है. उन्होंने कहा कि मुझे हेलिकॉप्टर और फॉर्च्यूनर से आने वाले स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं है. हमारी जनता ही हमारी स्टार प्रचारक है. जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं. उन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: बाघमारा भाजपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, कार्यकर्ताओं ने किया निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान

Jharkhand Election 2024: ढुल्लू महतो के गढ़ में रोहित यादव बिगाड़ सकते हैं खेल! जानें, कैसे

Jharkhand Assembly Election 2024: बाघमारा में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, कहा- मोदी की गारंटी लाइफ टाइम गारंटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.