रांचीः 26 जनवरी से पहले रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा का लाभ मिलने लगेगा. इसे लेकर आरयू प्रशासनिक भवन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान इस मुद्दे पर मुहर लगा दी गई है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमर कुमार चौधरी ने दी है.
यह भी पढ़ें- रांची: बाबूलाल मरांडी के BJP में जाने के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा- सब स्वतंत्र हैं
हेल्थ इंश्योरेंश 50 हजार और दुर्घटना बीमा दो लाख
गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों का चिर परिचित मांग 26 जनवरी से पहले पूरी होने जा रही है. दरअसल रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने प्रशासनिक भवन में एक उच्च स्तरीय पर्चेज कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा से जुड़ी एजेंडे पर चर्चा के बाद मुहर लगा दी गई. गौरतलब है कि विद्यार्थियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस 50 हजार रुपये की होगी. वहीं दुर्घटना बीमा दो लाख रुपये निर्धारित की गई है. जबकि कर्मचारियों के लिए बीमा की राशि चार लाख रुपये की होगी.