ETV Bharat / state

आरयू आयोजित करेगा स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे शामिल - दीक्षांत समारोह

रांची विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन (SPORTS CONVOCATION) आयोजित करेगा. इसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आमंत्रित करेगा.

RU sports convocation to be organize
आरयू आयोजित करेगा स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:05 PM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहा है. इस कड़ी में विश्वविद्यालय ने सभी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन (SPORTS CONVOCATION) आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-आरयू बना नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन लेने वाला पहला विश्वविद्यालय, अब 4 साल में मिलेगी स्नातक की डिग्री

विश्वविद्यालय की मानें तो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर रांची विश्वविद्यालय हमेशा ही प्रयास कर रहा है. राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय होने के नाते यह विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों के लिए लीडर की भूमिका में रहता है. इस विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर खेल में भी आगे हैं. जिसमें हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निक्की प्रधान ,सलीमा टेटे जैसे नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं. वहीं तीरंदाजी में मधुमिता, एथलेटिक्स में रामचंद्र सांगा, फ्लोरेंस बारला का नाम भी शामिल हैं .

क्या कहते हैं वीसी
बताते चलें कि जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा विश्वविद्यालय कैंपस में होगा. सभी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही दीक्षांत समारोह की तर्ज पर स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन का आयोजन होगा. जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व और वर्तमान( विद्यार्थी )खिलाड़ी शामिल होंगे .

रांचीः रांची विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहा है. इस कड़ी में विश्वविद्यालय ने सभी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों के लिए स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन (SPORTS CONVOCATION) आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-आरयू बना नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन लेने वाला पहला विश्वविद्यालय, अब 4 साल में मिलेगी स्नातक की डिग्री

विश्वविद्यालय की मानें तो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर रांची विश्वविद्यालय हमेशा ही प्रयास कर रहा है. राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय होने के नाते यह विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों के लिए लीडर की भूमिका में रहता है. इस विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर खेल में भी आगे हैं. जिसमें हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निक्की प्रधान ,सलीमा टेटे जैसे नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं. वहीं तीरंदाजी में मधुमिता, एथलेटिक्स में रामचंद्र सांगा, फ्लोरेंस बारला का नाम भी शामिल हैं .

क्या कहते हैं वीसी
बताते चलें कि जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा विश्वविद्यालय कैंपस में होगा. सभी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही दीक्षांत समारोह की तर्ज पर स्पोर्ट्स कॉन्वोकेशन का आयोजन होगा. जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व और वर्तमान( विद्यार्थी )खिलाड़ी शामिल होंगे .
Last Updated : Aug 3, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.