ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के आरपीएफ रेस्क्यू टीम का 2 महीनों में बेहतर काम, दो दर्जन बच्चों का किया जा चुका है अब तक रेस्क्यू

रांची रेल मंडल के आरपीएफ ने दो महीने में 26 बच्चों को तस्कर के चंगुल से छुड़ाया है. इसमें नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली टीम का काम काफी सराहनीय रहा है.

RPF of Ranchi Railway Division rescued 26 children in two months
RPF of Ranchi Railway Division rescued 26 children in two months
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:18 PM IST

रांची: रेल मंडल के आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली टीम ने 2 महीनों में बेहतर काम किया है. साथ मिल कर ऑपरेशन चलाने की वजह से जून माह से अब तक दर्जनों बच्चों को तस्करों से रेस्क्यू किया जा चुका है. रांची समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों से भारतीय टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नन्हे बच्चों को शोषण होने से बचाया है.


पिछले कुछ वर्षों से रांची रेल मंडल की ओर से नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली टीम का गठन कर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत रोजगार की तलाश में दलालों के चंगुल में फंसकर बाहर जाते बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. आरपीएफ की टीम की ओर से जून और जुलाई महीने में भी दर्जनों बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. रांची, मुरी, हटिया समेत रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से और ट्रेनों से इन बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. बच्चों को तस्करी कर ले जाने वालों पर लगातार आरपीएफ की टीम की ओर से निगरानी रखी जाती है और संदेह होने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है.

आंकड़ों पर गौर करें तो 12 जून को रांची से दो मानव तस्कर एक नाबालिग बच्चे को बाहर ले जा रहे थे. जिसे आरपीएफ टीम ने रेस्क्यू किया. वहीं 12 जून से 17 जुलाई तक लगभग 26 बच्चों को रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बाल तस्करों से बच्चों को बचाया गया है और उनका रेस्क्यू किया गया है. अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को सौंपा गया है. जिन बच्चों के अभिभावक नहीं पहुंचे वैसे बच्चों को बाल संरक्षण केंद्रों में भेजा गया है.


ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन: लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 23 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 18:10 (6 बजकर 10 मिनट) के स्थान पर 4 घंटे 20 मिनट विलम्ब से यानी 22:30 (10 बज कर 10 मिनट) हटिया से प्रस्थान करेंगी.

रांची: रेल मंडल के आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली टीम ने 2 महीनों में बेहतर काम किया है. साथ मिल कर ऑपरेशन चलाने की वजह से जून माह से अब तक दर्जनों बच्चों को तस्करों से रेस्क्यू किया जा चुका है. रांची समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों से भारतीय टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नन्हे बच्चों को शोषण होने से बचाया है.


पिछले कुछ वर्षों से रांची रेल मंडल की ओर से नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली टीम का गठन कर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत रोजगार की तलाश में दलालों के चंगुल में फंसकर बाहर जाते बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. आरपीएफ की टीम की ओर से जून और जुलाई महीने में भी दर्जनों बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. रांची, मुरी, हटिया समेत रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से और ट्रेनों से इन बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. बच्चों को तस्करी कर ले जाने वालों पर लगातार आरपीएफ की टीम की ओर से निगरानी रखी जाती है और संदेह होने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है.

आंकड़ों पर गौर करें तो 12 जून को रांची से दो मानव तस्कर एक नाबालिग बच्चे को बाहर ले जा रहे थे. जिसे आरपीएफ टीम ने रेस्क्यू किया. वहीं 12 जून से 17 जुलाई तक लगभग 26 बच्चों को रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बाल तस्करों से बच्चों को बचाया गया है और उनका रेस्क्यू किया गया है. अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को सौंपा गया है. जिन बच्चों के अभिभावक नहीं पहुंचे वैसे बच्चों को बाल संरक्षण केंद्रों में भेजा गया है.


ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन: लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 23 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 18:10 (6 बजकर 10 मिनट) के स्थान पर 4 घंटे 20 मिनट विलम्ब से यानी 22:30 (10 बज कर 10 मिनट) हटिया से प्रस्थान करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.