रांचीः रांची रेल मंडल की ओर से लगातार यात्री सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. रांची रेलवे स्टेशन पर कोरोना के मद्देनजर टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है. इसी कड़ी में आरपीएफ आईजी डीबी कसार रांची स्टेशन पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर जमशेदपुर टाटानगर रेल पुलिस अलर्ट, गाइडलाइन का पालन करने की अपील
डीबी कसार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रांची रेलवे स्टेशन परिसर पर भीड़-भाड़ के साथ ही स्टेशन के बाहर जहां-तहां ऑटो पार्किंग से आरपीएफ आईजी काफी नाराज दिखे. रांची रेलवे स्टेशन का इंस्पेक्शन करने के बाद उन्होंने रेलवे ऑफिसर गेस्ट हाउस में मीडिया से भी बात किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेशन के बाहर गलत तरीके से ऑटो लगाने वाले और यात्री को परेशान करने वालों पर एफआईआर करने की जरूरत है. इसे लेकर आरपीएफ को उचित दिशा निर्देश दे दिया गया है. यह भी कहा गया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए आरपीएफ को 45 बॉडी वार्मर कैमरा दिया जाएगा. फिलहाल प्रयोग के तौर पर 8 कैमरा रांची आरपीएफ को उपलब्ध कराया गया है. जिससे कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा सके.
तस्करी पर रोक लगाना उद्देश्य
रेलवे के जरिए नशीली पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी जैसे समस्याओं को दूर किया जाए और ऐसे अपराधों पर रोक लगाने का निर्देश दिया. रात की सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट किया जा रहा है और बेहतर व्यवस्था करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. तस्करी को रोकने के लिए छोटे स्टेशन पर फोकस किया जा रहा है. किसी भी हालत में तस्कर ट्रेन के जरिए ऐसी घटनाओं को अंजाम ना दे सके, इस पर नकेल कसने के लिए मेरी सहेली और नन्हे फरिश्ते की टीम भी बेहतर तरीके से काम कर रही है. पैनी नजर और निगरानी रखने का विशेष निर्देश जारी किया गया है.