रांची: रेल मंडल के आरपीएफ की टीम लगातार सेवा भाव से काम कर रही है. इसी कड़ी में आरपीएफ की टीम की ओर से मंडल के इर्द-गिर्द ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच कोरोना किट (Covid-19 Kit ) का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- Covid-19 effect: भोजन संकट आया तो मदद के लिए आगे आए विधायक, 50 हजार फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य
रांची रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल की ओर से मंडल के कई रेल खंड, हटिया-ओरगा, रांची-मुरी, मुरी-चांडिल और मुरी-रामगढ़ के सभी पोस्ट और आउट पोस्ट के अंतर्गत आने वाले गांव में मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से कोविड-19 किट का वितरण लगातार किया जा रहा है.
ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
इसी कड़ी में में रविवार को पिस्का और खटंगा गांव में वहां के मुखिया की उपस्थिति में 30 कोविड-19 किट का वितरण किया गया. साथ ही वहां के निवासियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया. चिकित्सक के परामर्श पर ही दवाओं का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही वहां के मुखिया को ग्राम वासियों के लिए एक ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर एवं हैंड सेनेटाइजर प्रदान किया गया.