रांची: खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव में 20 मार्च को रोशन होरो नाम के ग्रामीण की नक्सली के नाम पर सीआरपीएफ ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की और 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की, साथ ही मृतक की पत्नी और भाई के लिए सरकारी नौकरी और दो बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करने की भी मांग की.
रोशन होरो की मौत मामले के चश्मदीद सिलास सोय ने बताया की 20 मार्च को मुरहू थाना क्षेत्र के कुमारडीह गांव में रोशन होरो घर से अपने बाइक से काम के लिए निकले थे और एक स्कूल के पास सीआरपीएफ ने जांच के लिए उन्हें भी रोका था, जिसके बाद गोली चलने की आवाज आई और रोशन होरो की मौत हो गई. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 10 लाख रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी और भाई को सरकारी नौकरी और दो बच्चियों की पढ़ाई का खर्च वहन करने की मांग की गई है, साथ ही रोशन होरो के मौत मामले में गवाहों की सुरक्षा की भी मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें:- बउआ साहू हत्याकांड में रांची पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
रोशन होरो की मां निमि होरो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बताया की उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब है. ऐसे में मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है की उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी.