ETV Bharat / state

राजधानी में चोर गिरोह हुए सक्रिय, दो घरों को बनाया निशाना - राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय

रांची में चोरी की घटनाएं फिर से बढ़ने लगी हैं. राजधानी में चोरों ने 2 बंद घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरी
चोरी
author img

By

Published : May 19, 2021, 4:42 AM IST

रांची: राजधानी में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं. लॉकडाउन के दौरान राजधानी में चोर कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए, हर दिन रांची के किसी न किसी इलाके में चोर किसी न किसी के घर का ताला तोड़ कीमती सामान उड़ा डाल रहे हैं. ताजा मामला रांची के लोवर बाजार इलाके का है. यहां चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया.

यह भी पढ़ेंः तीसरे दिन लॉकडाउन तोड़ने वालों से आठ लाख से अधिक की वसूली, गढ़वा में पुलिस ने सर्वाधिक तीन लाख वसूले

रांची में लॉकडाउन में किसी काम से घर बंद कर गए लोगों के बंद घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. एक दिन पूर्व जगन्नाथपुर व अरगोड़ा में चोरी का मामला सामने आया था, अब लोअर बाजार थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घरों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की चोरी कर ली.

एक मामला जहां कांटाटोली के समीप स्थित नेताजी नगर का है तो दूसरा मामला चर्च रोड का है. नेताजी नगर के पांचवी गली में रहने वाले अविनाश भास्कर ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 75 हजार रुपये नकदी सहित लाखों के जेवरात व सामान की चोरी कर ली है.

घर का ताला तोड़ घर में घुसे

उन्होंने बताया कि उनके पिता की कोरोना से मौत हो गई थी. वे पूरे परिवार के साथ श्राद्ध-कर्म में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव मधुबनी गए हुए थे, जब वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद छानबीन की तो पता चला कि चोरों ने उनके लैपटॉप, एलईडी टीवी, दो सोने का झुमका, तीन सोने की अंगूठी. पुखराज पत्थर की अंगूठी. ईयरफोन, ब्लुटूथ स्पीकर सहित 75 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली है.

सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद

चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. इसी तरह चर्च रोड में घर का ताला तोड़कर सेकेंड स्ट्रीट में भी चोरों ने नकदी सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली है. इस संबंध में प्रदीप गुप्ता ने लोअर बाजार थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चोरों ने उनके पैतृक घर का ताला तोड़कर नगद सहित पीतल के बर्तन की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

रांची: राजधानी में चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं. लॉकडाउन के दौरान राजधानी में चोर कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए, हर दिन रांची के किसी न किसी इलाके में चोर किसी न किसी के घर का ताला तोड़ कीमती सामान उड़ा डाल रहे हैं. ताजा मामला रांची के लोवर बाजार इलाके का है. यहां चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया.

यह भी पढ़ेंः तीसरे दिन लॉकडाउन तोड़ने वालों से आठ लाख से अधिक की वसूली, गढ़वा में पुलिस ने सर्वाधिक तीन लाख वसूले

रांची में लॉकडाउन में किसी काम से घर बंद कर गए लोगों के बंद घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. एक दिन पूर्व जगन्नाथपुर व अरगोड़ा में चोरी का मामला सामने आया था, अब लोअर बाजार थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घरों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की चोरी कर ली.

एक मामला जहां कांटाटोली के समीप स्थित नेताजी नगर का है तो दूसरा मामला चर्च रोड का है. नेताजी नगर के पांचवी गली में रहने वाले अविनाश भास्कर ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 75 हजार रुपये नकदी सहित लाखों के जेवरात व सामान की चोरी कर ली है.

घर का ताला तोड़ घर में घुसे

उन्होंने बताया कि उनके पिता की कोरोना से मौत हो गई थी. वे पूरे परिवार के साथ श्राद्ध-कर्म में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव मधुबनी गए हुए थे, जब वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद छानबीन की तो पता चला कि चोरों ने उनके लैपटॉप, एलईडी टीवी, दो सोने का झुमका, तीन सोने की अंगूठी. पुखराज पत्थर की अंगूठी. ईयरफोन, ब्लुटूथ स्पीकर सहित 75 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली है.

सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद

चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. इसी तरह चर्च रोड में घर का ताला तोड़कर सेकेंड स्ट्रीट में भी चोरों ने नकदी सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली है. इस संबंध में प्रदीप गुप्ता ने लोअर बाजार थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चोरों ने उनके पैतृक घर का ताला तोड़कर नगद सहित पीतल के बर्तन की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.