रांचीः राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र में भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी दीपक घोष के घर शनिवार की सुबह 3 बजे डकैती की गई थी. नकाबपोश अपराधियों ने पूर्व अधिकारी और उनकी पत्नी को घर में हथियार के बल पर बंधक बनाकर नगदी समेत दस लाख रुपए के जेवरात लूट लिए थे. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस के हाथ खाली हैं.
अपराधियों ने अधिकारी की पत्नी के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस को डकैती में शामिल अपराधियों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिले है. मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था लेकिन कही कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वालों को दबोचने के लिए एसआईटी के गठन के अलावे चार अलग-अलग टीमें भी बनाई हैं.
ये भी पढ़ें- बेटे से वसूली के लिए पिता की अपहरण की कोशिश, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि जिस ऑटो से अपराधी फरार हुए थे, उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की एक टीम उन सोनारों की गतिविधियों पर भी नजर रखे है, जो चोरी के गहने को खरीदने में पूर्व में भी आरोपी रहे हैं. साथ ही चोरी, डकैती जैसे मामलों में जेल जा चुके अपराधियों की सूची भी तैयार की जा रही है.
3 महीने के भीतर रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और सरायकेला जेल से छूटकर निकलने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा रही है.