रांचीः राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. एक हादसा नगड़ी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा रांची-टाटा हाइवे पर बुंडू के तैमारा घाटी में हुआ. जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Malnutrition free campaign:4 महीनों से नहीं मिल रहा है नर्सों को वेतन, कैसे सफल होगी योजना
बता दें कि रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एनएच 23 पर पतराचौली स्कूल गेट के पास दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई चोली गांव के रहने वाले थे. उनका नाम अमीन तिग्गा और अजीत तिग्गा था. दोनों बाइक से रोड क्रॉस कर रहे थे. उसी वक्त रांची की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने इन्हें टक्कर मार दी. हादस में एक भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. हादसे में एक शख्स घायल है. जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. पुलिस दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आई है.
वहीं दूसरी घटना दशम फॉल थाना क्षेत्र में घटी. जहां रांची-टाटा हाइवे पर तैमारा घाटी में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बलराम नायक दशम फॉल थाना क्षेत्र के ही नवाडीह गांव का निवासी था. पेशे से वह राजमिस्त्री का काम करता था. घटना के समय वह अपनी बाइक पर तैमारा से अपने घर नवाडीह लौट रहा था. दशम फॉल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है.