रांची: मंत्री के कारकेड के सायरन की आवाज किस कदर आम लोगों को झंकझोर देती है, इसका असर आज एचईसी के पारस हॉस्पिटल के पास देखने को मिला. घटना सुबह दस बजे की है. विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने की वजह से मंत्री की गाड़ी तेजी से पारस हॉस्पिटल के रास्ते से जेएससीए स्टेडियम होते हुए विधानसभा की तरफ बढ़ रही थी. इसी दौरान विधानसभा के पास बने नवनिर्मित झारखंड हाईकोर्ट की दो महिला अधिवक्ता भी स्कूटी से कोर्ट जा रही थी. लेकिन अचानक सायरन की आवाज से स्कूटी चला रहीं महिला अधिवक्ता ने नियंत्रण खो दिया और उनकी स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई.
ये भी पढ़ें- धनबाद में मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे मंत्री, 3 पुलिसकर्मी घायल
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को बगल में मौजूद पारस अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अफवाह उड़ गयी कि किसी मंत्री के कारकेड ने स्कूटी को धक्का मारा था. इसपर झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा की है. उनके मुताबिक महिला अधिवक्ता की स्कूटी डिवाइडर से टकराई थी.
किस हाल में हैं दोनों घायल अधिवक्ता: अधिवक्ता धीरज कुमार के मुताबिक दोनों महिला अधिवक्ता खतरे से बाहर हैं. एक का नाम निशा सिंह और दूसरे का नाम रेणुका त्रिवेदी है. निशा सिंह के सिर में चोट लगी है. लेकिन रेणुका त्रिवेदी का कंधा और बांह फ्रैक्चर हो गया है. पारस अस्पताल में शुरूआती इलाज के बाद उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ सृष्टि हॉस्पिटल, हिनू में शिफ्ट कराने की बात कही जा रही है. खास बात है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस वक्त किस मंत्री का कारकेड गुजर रहा था. रांची के सिटी एसपी ने भी कहा है कि इस दुर्घटना में कारकेड की कोई भूमिका नहीं है. स्कूटी सवार के नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हुआ है.