रांचीः रांची नगर निगम के लिए काम कर रही कंपनी सीडीसी कंपनी के सभी कर्मचारियों (आउटसोर्सिंग कर्मचारी) ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से काम बंद कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि वे कई वर्षों से निगम में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें कंपनी के तरफ से न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही अन्य सुविधाएं मिल रहीं हैं. इसको लेकर उन्होंने काम बंद कर दिया है. इधर शुक्रवार सुबह हरमू डंपिंग यार्ड में सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आए तो नगर निगम के पर्मानेंट कर्मचारियों को साफ सफाई के काम में लगाकर काम सुचारू कराया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 9 खनिज ब्लॉक की होगी नीलामी, भूतत्व विभाग ने निकाली निविदा
बता दें कि नगर निगम में करीब ढाई हजार से 3000 प्राइवेट सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि पर्मानेंट सफाई कर्मचारियों की संख्या मात्र 400 से 500 है. शुक्रवार को प्राइवेट कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. इधर निगम के लिए काम कर रही कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि सफाई कर्मचारियों से बात की जा रही है, उनकी जो भी परेशानी है, उस पर चर्चा की जाएगी और जल्द से जल्द सभी सफाई कर्मचारियों को काम पर वापस लाया जाएगा. इधर प्राइवेट सफाईकर्मियों के काम बंद करने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमराने का खतरा पैदा हो गया है.