ETV Bharat / state

झारखंड में भाषा विवाद पर बोले लालू- जो करेगा भोजपुरी का विरोध, मैं करूंगा उसकी खिलाफत, किसी से नहीं डरता भोजपुरिया समाज

झारखंड में भाषा विवाद पर सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों के सुर अलग-अलग सुनाई दे रहे हैं. न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने स्टेट गेस्ट हाउस में भाषा विवाद पर बयान दिया है. मीडिया से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि अगर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भोजपुरी मैथिली का विरोध कर रहे तो हम उनका विरोध करेंगे.

rjd-supremo-lalu-prasad-yadav-statement-on-language-controversy-in-jharkhand
झारखंड में भाषा विवाद
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 10:21 PM IST

रांचीः झारखंड में भाषा विवाद पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने झारखंड में भोजपुरी, मैथिली के विरोध को लेकर झारखंड के शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा. रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बातों में दम नहीं. लालू यादव ने कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री अगर भोजपुरी, मैथिली का विरोध कर रहे हैं तो हम उनका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची पहुंचे लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश

बता दें कि 15 फरवरी को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट में फैसले पर सुनवाई है. इसमें आरोपी लालू प्रसाद यादव न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रविवार को रांची पहुंचे. यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्टेट गेस्ट हाउस में रूके हैं. पहले तो झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सहयोगी दल राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मीडिया से बचते रहे. बाद में मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद से जब मीडियाकर्मियों ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भोजपुरी सहित मैथिली,अंगिका और मगही का विरोध कर रहे हैं तो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब वे भोजपुरी मैथिली का विरोध कर रहे हैं तो हम उनका विरोध करेंगे. झारखंड के शिक्षामंत्री की बातों में कोई दम नहीं है.

झारखंड में भाषा विवाद पर लालू प्रसाद यादव का बयान

भोजपुरिया समाज नहीं डरताः झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि भोजपुरिया समाज जब डरता ही नहीं है तो भय का क्या माहौल होगा. इधर लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद राजद नेता और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि भाषा का मुद्दा मिल बैठकर सुलझाने वाला है. राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि राज्य में संगठन को मजबूत किया जाएगा, जिस तरह से सिर्फ लालू प्रसाद के आगमन से लोगों में उत्साह है. उससे साफ है कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल की कितनी लोकप्रियता है. जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि पार्टी मजबूत रहेगी तो पदाधिकारी बनने बनाने में कितना वक्त लगता है.

रांचीः झारखंड में भाषा विवाद पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने झारखंड में भोजपुरी, मैथिली के विरोध को लेकर झारखंड के शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा. रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बातों में दम नहीं. लालू यादव ने कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री अगर भोजपुरी, मैथिली का विरोध कर रहे हैं तो हम उनका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची पहुंचे लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश

बता दें कि 15 फरवरी को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट में फैसले पर सुनवाई है. इसमें आरोपी लालू प्रसाद यादव न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रविवार को रांची पहुंचे. यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्टेट गेस्ट हाउस में रूके हैं. पहले तो झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सहयोगी दल राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मीडिया से बचते रहे. बाद में मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद से जब मीडियाकर्मियों ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भोजपुरी सहित मैथिली,अंगिका और मगही का विरोध कर रहे हैं तो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब वे भोजपुरी मैथिली का विरोध कर रहे हैं तो हम उनका विरोध करेंगे. झारखंड के शिक्षामंत्री की बातों में कोई दम नहीं है.

झारखंड में भाषा विवाद पर लालू प्रसाद यादव का बयान

भोजपुरिया समाज नहीं डरताः झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि भोजपुरिया समाज जब डरता ही नहीं है तो भय का क्या माहौल होगा. इधर लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद राजद नेता और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि भाषा का मुद्दा मिल बैठकर सुलझाने वाला है. राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि राज्य में संगठन को मजबूत किया जाएगा, जिस तरह से सिर्फ लालू प्रसाद के आगमन से लोगों में उत्साह है. उससे साफ है कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल की कितनी लोकप्रियता है. जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि पार्टी मजबूत रहेगी तो पदाधिकारी बनने बनाने में कितना वक्त लगता है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.