रांची: प्रदेश आरजेडी कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी ने अपना 23वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर सभी जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने दीप प्रज्वलित कर की.
स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद का स्थापना दिवस बिहार के साथ - साथ झारखंड में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़े जद्दोजहद के साथ राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया है.
जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का गठन समाज के कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा और सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किया गया है. यह समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है. सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के साथ राष्ट्रीय जनता दल हमेशा खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमेशा गरीबों के हितों के लिए काम किया है.
कब हुआ राजद का गठन
जनता दल से अलग होकर लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. तब से अब तक लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. भले ही लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में जेल की चहारदीवारी में बंद हो लेकिन पार्टी बिहार से लेकर झारखंड में अपनी स्थापना दिवस मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.