रांची: झारखंड में जिला स्तर पर बोर्ड निगम के खाली पदों को भरने की सुगबुगाहट तेज होते ही सत्तारूढ़ दलों के बीच विवाद एक बार सबके सामने आ गया है. गठबंधन के सहयोगी और सत्ता में भागीदार आरजेडी ने राज्य के 6 जिलों पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर और गोड्डा में 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष पद पर दावा ठोका है. आरजेडी ने छतरपुर, हुसैनाबाद, चतरा, कोडरमा, बरकट्ठा, देवघर और गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के 29 प्रखंडों के 20 सूत्री अध्यक्ष पद की मांग भी गठबंधन के नेताओं से की है.
ये भी पढ़ें- बोर्ड-निगम को लेकर सत्तारूढ़ दलों में घमासान, कांग्रेस-आरजेडी से मांगी गई लिस्ट
क्या है आरजेडी के दावे का आधार
झारखंड आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने राज्य में आरजेडी को महागठबंधन का नेचुरल अलायन्स बताते हुए कहा कि राज्य के जिस छह जिलों के विधानसभा की सात सीट पर आरजेडी ने चुनाव लड़ा था वहां के जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष पद पर पार्टी का दावा बनता है. इसी तरह जिस सात विधानसभा सीट पर आरजेडी ने महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा वहां के 29 प्रखंडों में 20 सूत्री उपाध्यक्ष पद पर पार्टी का हक बनता है.
कई विधानसभा क्षेत्र के कई प्रखंडों पर दावा
आरजेडी ने 20 सूत्री अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद के लिए कई विधानसभा क्षेत्रों के कई प्रखंडों पर एकसाथ दावा किया है. आरजेडी के दावों के अनुसार किन-किन क्षेत्रों पर उनका हक बनता है आइए जानते हैं.
- छतरपुर विधानसभा के छतरपुर,नवडीहा बाजार,पड़वा और पाटन
- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, पिपरा और हरिहरगंज
- चतरा विधानसभा के कुंदा, प्रतापपुर, हंटरगंज, चतरा और कान्हाचट्टी
- कोडरमा विधानसभा के कोडरमा, मरकच्चो, सटगांवा, डोमचांच और झुमरी तिलैया
- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक, बरकट्ठा, चलकुसा और जयनगर
- देवघर विधानसभा के देवघर, देवीपुर और मोहनपुर
- गोड्डा विधानसभा के गोड्डा, बसंतरा और पत्थरगांवा
ये भी पढ़ें- बोर्ड-निगम की चाहत-झारखंड कांग्रेस में हो गए 4 गुट! हर कोई लगा रहा अपना जोर
26-27 जुलाई को आरजेडी का राज्यव्यापी आंदोलन
राष्ट्रीय जनता दल ने 26 और 27 जुलाई को महंगाई के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक 26 जुलाई को प्रखंड स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे जबकि 27 जुलाई को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ रांची में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि जब कच्चा तेल सस्ता है तब भी पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा जनहित में अब आरजेडी चुप नहीं बैठेगा और महंगाई के खिलाफ जनता के सहयोग से बड़ा आंदोलन करेगा. राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को कम करने की मांग की है.