रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई. सभी नेताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जयंती पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा की संविधान निर्माता बाबा साहेब ने समतामूलक समाज के लिए जो सपना देखा था आज भी अधूरा है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार से सीख लेने की जरूरत, सीएम को किसने और क्यों दिखाया आईना, पढ़ें रिपोर्ट
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की राजद ने मनाई जयंती
मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने दबे, कुचले, पिछड़े और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को हक दिलाने की वकालत तो की ही संविधान में भी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए ताकत दिया और संवैधानिक अधिकार भी दिया. बाबा साहेब की ही देन है कि समाजिक न्याय के योद्धा के रूप में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों के लिए कई अहम काम किए. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आई है या झारखंड में भी जब-जब भाजपा की सरकार रही दबे कुचले,पिछड़े एवं अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो के अधिकारों के हनन हो रहा है. मनोज कुमार ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को भाजपा सरकार ने झारखंड में 27% से घटाकर 14% कर दिया. वहीं, प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि बाबा साहेब दबे, कुचले, वंचितों और महिलाओं के हक के लिए भी लड़े. इसलिए बाबा साहेब के जो सपने थे तभी पूरे होंगे जब लोग उनके बताए मार्ग पर चलेंगे.