रांचीः झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. खासकर प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य केंद्र रिम्स में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन ने सोमवार को दो कमेटी का गठन किया है.
जिसमें पहली कमेटी इमरजेंसी कमेटी है जिसका काम यह होगा कि रिम्स के इमरजेंसी में मरीजों को मिलने वाले इलाज पर नजर रखी जाएगी, ताकि गंभीर हालत वाले मरीज को तुरंत बेहतर इलाज मिल सके. वहीं दूसरी कमेटी पेशेंट सर्विसेस मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है जिसका कार्य यह है कि ओपीडी से लेकर इंडोर में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा मिल रही है कि नहीं इस पर नजर बनाकर रखेगी. दोनों ही कमेटी के अध्यक्ष रिम्स के अधीक्षक डॉक्टर विवेक कश्यप को बनाया गया है. कमेटी के सदस्य डॉ निशित एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही कमेटी मरीजों को ध्यान में रखकर बनाया है, ताकि कोरोना के कारण आये इस भारी संकट में राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके.
यह भी पढ़ेंः लातेहारः बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथी की मौत
वहीं, डॉक्टर निशित एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने का है, क्योंकि कोरोना के कारण आये इस संकट में कई बार रिम्स में मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है. इसलिए मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कमेटी का गठन किया गया है जिसमें यह निगरानी की जाएगी कि अगर कोई डॉक्टर की वजह से गरीब मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है या फिर डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं तो ऐसे डॉक्टरों पर कमेटी द्वारा कार्रवाई की जाएगी.