ETV Bharat / state

RIMS की लिफ्ट से जमीन पर गिरा तीमारदार, लिफ्ट में  सवार होते वक्त हुआ हादसा - RIMS की लिफ्ट

रांचीः RIMS की लिफ्ट में सोमवार को सवार हो रहा शख्स नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि लिफ्ट का फ्लोर ही नहीं था. हादसे में वह घायल हो गया.

RIMS lift accident fell down from second floor
रांचीः RIMS की लिफ्ट सोमवार को दूसरे फ्लोर से नीचे गिर गई
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 11:10 PM IST

रांचीः RIMS की लिफ्ट से एक शख्स सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल को RIMS के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती करा दिया गया है. हादसे के वक्त मेंटेनेंस के अभाव में पहले से खस्ताहाल लिफ्ट दूसरे फ्लोर पर फंसी थी. लेकिन लापरवाही का यह आलम है कि वहां कोई लिफ्टमैन या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जो लोगों को फंसी लिफ्ट में सवार होने से रोक सके. बताया जा रहा है कि लिफ्ट का फ्लोर ही नहीं था, तीमारदार ने पैर रखा तो नीचे चला गया.

ये भी पढ़ें-रिम्स में लिफ्ट खराब होने की वजह से मरीज परेशान, प्रबंधन लापरवाह

RIMS लिफ्ट ने तीमारदार को बना दिया मरीज

बता दें कि RIMS लिफ्ट हादसे में घायल प. बंगाल में झालदा के रहने वाले उत्तम कुमार वहीं न्यूरो सर्जरी विभाग में एक मरीज को देखने के लिए आए थे. इस दौरान दूसरे फ्लोर पर लिफ्ट खुली देख उत्तम उसमें सवार होने की कोशिश की तो दूसरी मंजिल से नीचे चले गए. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में फ्लोर ही नहीं था. हादसे में उत्तम के हाथ-पैर टूट गए और सिर पर गंभीर चोट लग गई. उनका न्यूरो सर्जरी विभाग की इमरजेंसी में इलाज कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

न मेंटेनेंस न लिफ्टमैन

RIMS के पुराने भवन में करीब एक दर्जन लिफ्ट लगी हैं. लेकिन अरसे से इनका मेंटेनेंस नहीं कराया गया है. लिफ्ट संचालन के लिए कर्मचारी की भी कमी है. कई लिफ्ट बगैर लिफ्टमैन के ही संचालित की जा रहीं हैं. लेकिन रिम्स प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें-रिम्स अस्पताल का लिफ्ट नंबर-10 फेल, बाल-बाल बचे लोग

लिफ्ट हादसे से हड़कंप

इधर, लिफ्ट हादसे से हड़कंप मचा है. कर्मचारी और दूसरे स्टाफ भी डरे हुए हैं, क्योंकि रिम्स की अधिकतर लिफ्ट मेंटेनेंस के अभाव में खस्ताहाल हैं. यदि खराब लिफ्ट के पास कोई कर्मचारी होता तो तीमारदार को लिफ्ट में सवार होने से रोक सकता था. फिलहाल दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रिम्स प्रशासन जांच का दावा कर रहा है.

पहले भी हुए हैं हादसे

RIMS में लिफ्ट से यह पहला हादसा नहीं है. यहां आए दिन लिफ्ट के कारण लोगों के जान पर बन आ रही है. कभी वे घायल हो रहे हैं तो तभी लिफ्ट रास्ते में फंसने से सवार लोगों का डर से बुरा हाल हो रहा है. साल 2019 में ओवरलोड होने की वजह से लिफ्ट गिर गई थी. इसमें एक मरीज भी जख्मी हो गया था. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स के इमरजेंसी में ही भर्ती कराया गया था.

रांचीः RIMS की लिफ्ट से एक शख्स सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल को RIMS के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती करा दिया गया है. हादसे के वक्त मेंटेनेंस के अभाव में पहले से खस्ताहाल लिफ्ट दूसरे फ्लोर पर फंसी थी. लेकिन लापरवाही का यह आलम है कि वहां कोई लिफ्टमैन या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जो लोगों को फंसी लिफ्ट में सवार होने से रोक सके. बताया जा रहा है कि लिफ्ट का फ्लोर ही नहीं था, तीमारदार ने पैर रखा तो नीचे चला गया.

ये भी पढ़ें-रिम्स में लिफ्ट खराब होने की वजह से मरीज परेशान, प्रबंधन लापरवाह

RIMS लिफ्ट ने तीमारदार को बना दिया मरीज

बता दें कि RIMS लिफ्ट हादसे में घायल प. बंगाल में झालदा के रहने वाले उत्तम कुमार वहीं न्यूरो सर्जरी विभाग में एक मरीज को देखने के लिए आए थे. इस दौरान दूसरे फ्लोर पर लिफ्ट खुली देख उत्तम उसमें सवार होने की कोशिश की तो दूसरी मंजिल से नीचे चले गए. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में फ्लोर ही नहीं था. हादसे में उत्तम के हाथ-पैर टूट गए और सिर पर गंभीर चोट लग गई. उनका न्यूरो सर्जरी विभाग की इमरजेंसी में इलाज कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

न मेंटेनेंस न लिफ्टमैन

RIMS के पुराने भवन में करीब एक दर्जन लिफ्ट लगी हैं. लेकिन अरसे से इनका मेंटेनेंस नहीं कराया गया है. लिफ्ट संचालन के लिए कर्मचारी की भी कमी है. कई लिफ्ट बगैर लिफ्टमैन के ही संचालित की जा रहीं हैं. लेकिन रिम्स प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें-रिम्स अस्पताल का लिफ्ट नंबर-10 फेल, बाल-बाल बचे लोग

लिफ्ट हादसे से हड़कंप

इधर, लिफ्ट हादसे से हड़कंप मचा है. कर्मचारी और दूसरे स्टाफ भी डरे हुए हैं, क्योंकि रिम्स की अधिकतर लिफ्ट मेंटेनेंस के अभाव में खस्ताहाल हैं. यदि खराब लिफ्ट के पास कोई कर्मचारी होता तो तीमारदार को लिफ्ट में सवार होने से रोक सकता था. फिलहाल दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रिम्स प्रशासन जांच का दावा कर रहा है.

पहले भी हुए हैं हादसे

RIMS में लिफ्ट से यह पहला हादसा नहीं है. यहां आए दिन लिफ्ट के कारण लोगों के जान पर बन आ रही है. कभी वे घायल हो रहे हैं तो तभी लिफ्ट रास्ते में फंसने से सवार लोगों का डर से बुरा हाल हो रहा है. साल 2019 में ओवरलोड होने की वजह से लिफ्ट गिर गई थी. इसमें एक मरीज भी जख्मी हो गया था. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स के इमरजेंसी में ही भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Nov 8, 2021, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.