रांची: रिम्स में 28 जनवरी को शासी परिषद की बैठक होगी. नए निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद की नियुक्ति के बाद उनके साथ यह पहली बैठक होगी, जबकि स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में इस सरकार की दूसरी बैठक होगी.
इससे पहले 14 अक्टूबर को रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ. मंजू गाड़ी की मौजूदगी में बैठक हुई थी, जिसमें कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. 28 जनवरी को होने वाली संभावित की बैठक विशेष तौर पर बुलाई गई है. इसमें भी कई अहम मुद्दों पर मुहर लगने की संभावना है. .
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की नए मतदाताओं से पंजीयन की अपील, कहा- निभाएं अपनी भूमिका
साल 2019 में नई सरकार के गठन के बाद एक साल तक शासी परिषद की बैठक नहीं हुई थी. इसके बाद 14 अक्टूबर को 49वीं शासी परिषद की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन 3 महीने के भीतर ही दूसरी बैठक बुलाई गई है, जिससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि रिम्स के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकते हैं.