ETV Bharat / state

रिम्स का डॉयनामिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल, जमीन पर हो रहा मरीजों का इलाज

रिम्स में डॉयनमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल हो चुका है. मरीजों को बेड मुहैया कराने के लिए किसी विभाग में मरीज बढ़ने पर दूसरे में शिफ्ट करने की कोशिश भी नाकाम हो गई.

RIMS dynamic system of bed management fails patients are being treated on ground in hospital
रिम्स का डॉयनामिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल
author img

By

Published : May 20, 2022, 4:11 PM IST

Updated : May 20, 2022, 4:34 PM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सुविधाएं बढ़ने का नाम नहीं ले रहीं हैं. डॉयनमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल हो गया है. नतीजतन जमीन पर मरीज का इलाज जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने जब रिम्स के हालात जाने तो फिर यह कड़वी सच्चाई सामने आई. जमशेदपुर से मरीज के साथ आईं सीता मुंडा ने बताया कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा भी मरीज को नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें-दस्तावेजों में सिमटी सुविधाएं! 20 साल से सिर्फ कागजों में ही एम्स की तर्ज पर सुविधा दे रहा रिम्स


मालूम हो कि पिछले दिनों अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने भी निर्देश दिया था कि जिस मरीज को संबंधित विभाग में बेड नहीं मिल पा रहा है, वैसे मरीज को डॉयनमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट के तहत दूसरे विभाग में शिफ्ट किया जाए ताकि जरूरतमंद मरीजों को तुरंत बेड मिल सके और डॉक्टर को भी मरीज का इलाज करने में राहत हो.

देखें पूरी खबर
बता दें कि जमीन पर लिटा कर इलाज के अधिक मामले न्यूरो विभाग में सामने आते हैं. इसकी वजह ये बताई जाती है कि न्यूरो विभाग में मरीज को भर्ती करने की क्षमता करीब डेढ़ सौ है लेकिन विभाग में 300 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं. ऐसी परिस्थिति में प्रबंधन के लिए बेड मुहैया कराना आसान नहीं रह जाता, जिस कारण जमीन पर मरीज को लिटा कर इलाज कराया जाता है.
RIMS dynamic system of bed management fails patients are being treated on ground in hospital
रिम्स का डॉयनामिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल

इस मामले में रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि डॉयनमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट लागू है, उसके बावजूद भी मरीजों की संख्या कुछ विभागों में अत्यधिक है जिस वजह से डायनेमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट लागू होने के बावजूद भी मरीज को कई बार जमीन पर लिटाना पड़ता है.

RIMS dynamic system of bed management fails patients are being treated on ground in hospital
रिम्स का डॉयनामिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सुविधाएं बढ़ने का नाम नहीं ले रहीं हैं. डॉयनमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल हो गया है. नतीजतन जमीन पर मरीज का इलाज जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने जब रिम्स के हालात जाने तो फिर यह कड़वी सच्चाई सामने आई. जमशेदपुर से मरीज के साथ आईं सीता मुंडा ने बताया कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा भी मरीज को नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें-दस्तावेजों में सिमटी सुविधाएं! 20 साल से सिर्फ कागजों में ही एम्स की तर्ज पर सुविधा दे रहा रिम्स


मालूम हो कि पिछले दिनों अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने भी निर्देश दिया था कि जिस मरीज को संबंधित विभाग में बेड नहीं मिल पा रहा है, वैसे मरीज को डॉयनमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट के तहत दूसरे विभाग में शिफ्ट किया जाए ताकि जरूरतमंद मरीजों को तुरंत बेड मिल सके और डॉक्टर को भी मरीज का इलाज करने में राहत हो.

देखें पूरी खबर
बता दें कि जमीन पर लिटा कर इलाज के अधिक मामले न्यूरो विभाग में सामने आते हैं. इसकी वजह ये बताई जाती है कि न्यूरो विभाग में मरीज को भर्ती करने की क्षमता करीब डेढ़ सौ है लेकिन विभाग में 300 से ज्यादा मरीज भर्ती रहते हैं. ऐसी परिस्थिति में प्रबंधन के लिए बेड मुहैया कराना आसान नहीं रह जाता, जिस कारण जमीन पर मरीज को लिटा कर इलाज कराया जाता है.
RIMS dynamic system of bed management fails patients are being treated on ground in hospital
रिम्स का डॉयनामिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल

इस मामले में रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीके सिन्हा का कहना है कि डॉयनमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट लागू है, उसके बावजूद भी मरीजों की संख्या कुछ विभागों में अत्यधिक है जिस वजह से डायनेमिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट लागू होने के बावजूद भी मरीज को कई बार जमीन पर लिटाना पड़ता है.

RIMS dynamic system of bed management fails patients are being treated on ground in hospital
रिम्स का डॉयनामिक सिस्टम ऑफ बेड मैनेजमेंट फेल
Last Updated : May 20, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.